'महेश' को मिला 'रमेश' का आशीर्वाद
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। महज 109 तस्वीरों में संपूर्ण रामायण पर दुनिया की पहली पेंटिंग बनाने वाले रामभक्त पेंटर महेश वैष्णव को लगातार बधाइयां एवं शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में विश्व विख्यात रामभक्त पेंटर श्री महेश वैष्णव जी को दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का आशीर्वाद मिला।
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी महेश वैष्णव की पेंटिंग की सराहना की और आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी से मिलने के बाद महेश वैष्णव ने इस हौसलाफजाई के लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का हृदय की गहराइयों से आभार जताया। और कहा कि जब इतने बड़े-बड़े व्यक्तियों का आशीर्वाद एवं स्नेह मिलता है तो इससे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। महेश वैष्णव ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के लोकप्रिय सांसद रमेश बिधूड़ी जी से भी यह अनुरोध किया है कि इस पेंटिंग का अनावरण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों हो और जल्द से जल्द अयोध्या में बने श्री राम लाल के भव्य राम मंदिर में ये पेंटिंग लगवाई जाए।
इससे पहले जब से रामभक्त पेंटर महेश वैष्णव जी की ये पेंटिंग लोगों के बीच आई है। श्री महेश वैष्णव जी को देश-विदेश से अब तक हजारों लोगों ने बधाइयां दी हैं। और बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। दुनिया की इस अनूठी पेंटिंग को लेकर लगातार मिल रही बढ़िया से महेश वैष्णव भी अभिभूत हैं और वह मानते हैं कि यह सब श्री हनुमान जी की कृपा से संभव हो पा रहा है।
addComments
Post a Comment