विश्वविख्यात पेंटर...

विश्वविख्यात पेंटर 'महेश' ने बनाया एक और 'कीर्तिमान'

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली के विश्वविख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव जी के नाम जल्द ही एक नया कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है। जी हां,अभी संपूर्ण रामायण पर आधारित 108 तस्वीरों वाली दुनिया की पहली पेंटिंग को लेकर जारी चर्चा के बीच श्री महेश वैष्णव जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। और इस बार उनके खबरों में बने रहने की वजह है ' गाय के गोबर से बनने वाली राम मंदिर की पेंटिंग'। हो सकता है आपको इस बात पर यकीन ना हो लेकिन ये सच है। इस रामभक्त अद्भुत कलाकार ने गाय के गोबर से अयोध्या में बनी श्री रामलीला के भव्य राम मंदिर की अद्भुत पेंटिंग बनाई है। गाय के गोबर से बनी ये पेंटिंग इतनी खूबसूरत है कि कि ये मानने को मजबूर हो जाएंगे की गाय के गोबर से भी इस तरह की खूबसूरत पेंटिंग बन सकती है।

मशहूर कलाकार श्री महेश वैष्णव जी को गाय की गोबर से बनने वाली पेंटिंग के लिए राजस्थान के करौली धौलपुर से बीजेपी सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने कोटि-कोटि बधाई दी। श्री महेश वैष्णव जी से मुलाकात के दौरान बीजेपी सांसद डॉ राजौरिया ने कहा कि इस तरह की अद्भुत कलाकारी जन-जन तक पहुंचना चाहिए। इस पर श्री महेश वैष्णव जी ने कहा कि वो तो पिछले कई सालों से लोगों को पेंटिंग सीख रहे हैं। इस पर एक बार फिर भाजपा सांसद डॉ राजोरिया ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया।

Comments