भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सिख पुलिस अधिकारी को खालिस्तानी कहना बेहद शर्मनाक : परमजीत सिंह सरना
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आईपीएस अधिकारी जसप्रीत सिंह को खालिस्तानी कहने पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। यहां जारी बयान में सरदार सरना ने कहा कि एक सिख पुलिस अधिकारी की दस्तार देखकर खालिस्तानी कहना बेहद निंदनीय व सिख विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। जसप्रीत सिंह अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी के कर्तव्य निभा रहे थे मगर भाजपा कार्यकर्ताओं से बर्दाशत नहीं हुआ इसलिए खालिस्तानी कहते हुए उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया जो कि बेहद शर्मनाक व तुच्छ हरकत है। इससे यह साबित होता है कि अब इस देश में किसी भी सरकारी अधिकारी के लिए अपने कर्तव्य को निभाना मुश्किल होता जा रहा है। विशेषतौर पर अगर वह सिख समुदाय से हो।
उन्होंने कहा कि वैश्विक भाईचारा इस बात को जानता है कि सिख कौम ने देश की एकता व अखंडता के लिए कितनी कुर्बानियां दी हैं। आज भी सिख सैनिक देश की सीमाओं पर सुरक्षा करते हुए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। इसलिए सिखों को देशभक्ति साबित करने के लिए भाजपा या किसी अन्य से सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है। आज पूरे देश में सिखों के खिलाफ जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, उससे एक बात हर किसी को समझ लेनी चाहिए कि यह सिर्फ सिखों का नहीं बल्कि पूरे देश का नुकसान है।
addComments
Post a Comment