बच्चों की सुरक्षा...

बच्चों की सुरक्षा हमारा उद्देश्य है सशक्त बचपन, सशक्त देश बनाएगा : रमेश बिधूड़ी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। आज सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के तुगलकाबाद वार्ड स्थित गोला कुआ कैम्प ओखला फेस-1 में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआंे के कैम्प आयोजित किए गए। जिसमें पीएम स्वनिधि योजना कैम्प, स्वास्थ्य जांच कैम्प, पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट वितरित कैम्प, मुद्रा योजना कैम्प, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को निशुल्क औजार व काम करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाने सहित उज्जवला योजना कैम्प आयोजित किए गए।

इस दौरान समाधान अभियान एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सशक्त बचपन सशक्त देश परियोजना के अंतर्गत, समाधान अभियान की अर्चना अग्निहोत्री द्वारा अभिभावकों के लिए बाल यौन शोषण से बचाव एवं पोक्सो एक्ट की जागरूकता की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से और कार्यशाला द्वारा अभिभावकों को बच्चों के साथ होने वाले बाल यौन शोषण से सुरक्षित रखने के तरीकों से अवगत कराया गया। इस कार्यशाला मे लगभग 550 लोग सम्मलित हुए। सभी अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम की बेहद प्रशंसा की गई।

इस अवसर पर माननीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने गरीब 500 बच्चों को स्कूल बैग, कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट, गरीब परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए। इस दौरान जरूरतमंद लोगों ने माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ व पूर्ण जानकारी प्राप्त की। 

इसके अलावा आज सांसद रमेश बिधूड़ी अयोध्या में भव्य श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के प्राचीन शिव मन्दिर गाॅंव तुगलकाबाद, कालका जी मन्दिर, संगम विहार और अस्थल मन्दिर गाॅंव फतेहपुर बेरी, प्राचीन शिव मन्दिर एम.बी रोड़ पुल प्रहलादपुर, मन्दिर प्रांगण गाॅंव तेखण्ड, दक्षिणपुरी, राजापुरी, श्री विश्वकर्मा मन्दिर, महरौली, में आयोजित कलश यात्रा, हवन, भजन कीर्तन समारोह में सम्मिलित हुए जहाॅं उन्होंने लोगों को सम्बोधित किया।

Comments