उर्स नूरे मिललत...

 रामपुर में 2 फरवरी को उर्स नूरे मिललत

कुलवंत कौर, संवाददाता 

उत्तर प्रदेश । रामपुर नूरे मिल्लत हजरत अल्लामा सै . मो . नूरुद्दीन निजामी अलैहिररहमा का वार्षिक उर्स दिनांक 2 फरवरी 2024 को मोहल्ला ताशका पहाड़ी गेट रामपुर मे परंपरागत कार्यक्रम के अनुसार मनाया जाएगा , जिसकी सूचना निमंत्रण पत्र और पोस्ट द्वारा दी जा चुकी है। मजार के सज्जादा नशीन पीरे तरीक़त हजरत सूफी सै. मुख्तार उद्दीन निजामी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध धार्मिक विद्वानों, सज्जादा मशीनों, स्कॉलरों और प्रतिष्ठ समाजसेवियों व अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके खान-पान की व्यवस्था खानकांहे निजामी की उर्स कमेटी द्वारा की जाएगी , सज्जादा नशीन साहब ने अपील की है कि निर्धारित समय पर पहुंचकर सवाबे दारैन हासिल करें

Comments