मोहन ब्रदर्स ने....

मोहन ब्रदर्स ने लंदन में बिखेरा अपने संगीत का जादू, इंडिया हाउस में दी शानदार प्रस्तुति

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। संगीत की दुनिया में मोहन ब्रदर्स के नाम से मशहूर लक्ष्य मोहन और आयुष मोहन ने लंदन में सितार और सरोद के जरिए जादू बिखेरा. लंदन में भारतीय उच्चायोग के इंडिया हाउस में 24 जनवरी को मोहन ब्रदर्स ने शानदार प्रस्तुति दी. ये स्पेशल कांसर्ट ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सम्मान में आयोजित किया गया. राजनाथ सिंह यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे.

मोहन ब्रदर्स एक समृद्ध म्यूजिक लेगेसी से आते हैं जो ट्रेडिशनल और समकालीन संगीत के अलौकिक मिश्रण को लंदन में पेश करते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने सितार और सरोद पर अपनी बेहतरीन पकड़ का मुजाहिरा किया वहीं संगीत की धुनों से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी पेश किया.

सितार और सरोद की शास्त्रीय गीत जुगलबंदी ने इस कार्यक्रम में पहुंचे मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया. लक्ष्य मोहन के सितार और आयुष मोहन के सरोद के बीच बेहतरीन तालमेल ने यहां उपस्थित गणमान्य लोगों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविधता का आनंद पहुंचाया. ये आधिकारिक रिसेप्शन भारतीय उच्चायोग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सम्मान में रखा गया था. रक्षा मंत्री के अलावा भारत और ब्रिटेन के कई अन्य नामचीन हस्तियां, राजनयिक भी मोहन ब्रदर्स की शानदार सुरीली शाम के गवाह बने. इन इवेंट में दोनों देशों की सांस्कृतिक डिप्लोमेसी की झलक नजर आई, भारत ने अपनी शास्त्रीय कलाओं के जरिए सॉफ्ट पॉवर को प्रदर्शित किया.

इवेंट के बारे में लक्ष्य मोहन ने बताया, ''इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आकर परफॉर्म करना हमारे लिए बेहद गौरव की बात है. खासकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में हमें प्रस्तुति देना का मौका मिला. संगीत एक ऐसा माध्यम होता है जो संस्कृति को जोड़ता है, समझ को विस्तार देता है और इस सांस्कृतिक एक्सचेंज इवेंट का हिस्सा बनने पर हमें बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.''

वहीं, इस कार्यक्रम के बारे में आयुष मोहन ने बताया, ''लंदन में परफॉर्म करना और भारत की सांस्कृतिक विरासत को इंटरनेशनल स्टेज पर लाना हमेशा स्पेशल होता है. हमें उम्मीद है कि हमारा संगीत दर्शकों को पसंद आने के साथ-साथ ये भारत और ब्रिटेन के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने में भी योगदान देगा.''

इंडिया हाउस में आयोजित इस कॉन्सर्ट ने न केवल मोहन ब्रदर्स की बेहतरीन कला को उजागर किया, बल्कि इससे दो मुल्कों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देने में संगीत की भूमिका का भी संकेत मिला. ये कार्यक्रम कामयाब रहा, जिसमें संगीत की भाषा के जरिए भारत और ब्रिटेन के मधुर रिश्तों की झलक नजर आई.

Comments