विकसित भारत संकल्प...

विकसित भारत संकल्प यात्राओं के माध्यम से मोदी जी की गारन्टी वाली गाड़ी पहॅुचा रही है गरीबों तक सरकार की योजनाओं का लाभ : रमेश बिधूड़ी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। आज सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र में डीडीए पार्क ब्लाॅक-19 दक्षिणपुरी, समाधान पार्क रोड़ ब्लाॅक ई एण्ड एफ दक्षिणपुरी, एनटीपीसी ग्राउंड तिकोना पार्क जैतपुर और एमसीडी कम्युनिटी सेन्टर, बदरपुर में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआंे के कैम्प आयोजित किए गए।

इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना कैम्प, स्वास्थ्य जांच कैम्प, पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट वितरण कैम्प, मुद्रा योजना कैम्प, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को निशुल्क औजार व काम करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाना, उज्जवला योजना कैम्प और स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को स्कूल बैग वितरण कैम्प आयोजित किए गए। 

इसके अलावा बदरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समाधान अभियान एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सशक्त बचपन सशक्त देश परियोजना के अंतर्गत, समाधान अभियान की निदेशक श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री द्वारा अभिभावकों के लिए बाल यौन शोषण से बचाव एवं पोक्सो एक्ट की जागरूकता की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति के माध्यम से और कार्यशाला द्वारा अभिभावकों को बच्चों के साथ होने वाले बाल यौन शोषण से सुरक्षित रखने के तरीकों से अवगत कराया गया। 

इस अवसर पर माननीय सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने गरीब बच्चों को स्कूल बैग, ज्योमेट्री बाॅक्स, पानी की बोतल वितरित की और कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट, गरीब परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए। बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की योजनाएॅं हर गरीब की आवश्यकताओं की पूर्ति कर रही हैं और जो लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं ऐसे गरीब हकदार लोगों तक मोदी जी गारन्टी वाली गाड़ी योजनाओं का लाभ पहॅुचाने का काम कर रही है।

Comments