फेडरेशन सदर बाजार...

फेडरेशन सदर बाजार में निकलेगी श्री राम शोभा यात्रा : पम्मा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा ( उदघाटन) महोत्सव के तत्वाधान में फेडरेशन ऑफ सदर बाज़ार ट्रेड्स एसोसिएशन (पंजी.) के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें फेडरेशन के वाइस चेयरमैन राजकुमार सपरा, कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह,महासचिव राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह मांगा कमल कुमार, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष राज सचदेवा, मुकेश अग्रवाल, कन्हैयालाल रूघवानी, रमेश सचदेवा, मुकेश शर्मा, कमल अग्रवाल, राजीव खट्टर, संजीव सपरा , सहित विभिन्न संगठन के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित थे।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने बताया जिस प्रकार श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 तारीख का पूरे दुनिया व देश को बड़ा उत्साह इसी प्रकार सदर बाजार के व्यापारी बेचैनी से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं इसको देखते हुए फेडरेशन लगातार बैठकर वह मीटिंग का आयोजन कर रही है फेडरेशन की मीटिंग में सदर बाजार के प्रमुख व्यापारी नेता उत्पत्ति थे। इस अफसर पर फैसला किया गया 15 जनवरी रात से सदर बाजार को पूरी तरह से सजा दिया जाएगा और 16 जनवरी को विशाल श्री राम शोभा यात्रा 12 टूटी से चलकर सदर बाजार की विभिन्न मार्केट में होते हुए 12 टूटी चौक पर खत्म होगी जिसमें व्यापारी अपनी बाइक स्कूटर व गाड़ियों के साथ श्री अयोध्या मंदिर की झांकियां भी होगी और जगह-जगह व्यापारी मंच लगाकर इस शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे।

सतपाल सिंह मांगा, कमल कुमार ने बताया 22 तारीख को 12 टूटी चौक पर फुल स्क्रीन लगाकर वहां पर अयोध्या का पूरा आयोजन देखा जाएगा राजेंद्र शर्मा ने बताया इस अवसर पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Comments