श्रीमहंत दयालपुरी...

श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज बने उपाध्यक्ष

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिल्ली के उपाध्यक्ष के पद पर आज सुशोभित हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पुज्य महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज को दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष पर सुशोभित कर चादर और माला, पगड़ी, मुकुट पहना कर पद पर आसीन किया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि यह बहुत शौभाग्य की बात है कि उच्च कोटि के महान संत है पुज्य दयालपुरी जी महाराज दिल्ली के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित होने पर उनको बधाई दी और उनके द्वारा किये जा रहें जनकल्याण कार्यो की सहराना की और यह सच्चे संत की पहचान है कि वो संत जनकल्याण कार्य करता है और आने वाली 22 जनवरी के लिए कहा कि रामलला की सुंदर भव्य और दिव्य मंदिर का उद्घाटन समारोह है सभी को अपने घर मे 11 दीपक जला कर पावन पर्व को दीपावली के रूप मनाए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुज्य दाती जी महाराज ने कहा कि संत का जीवन हमेशा जनकल्याण के लिए ही होता है संत दयालपुरी जी महाराज नजफगढ़ में जो सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में जो कार्य कर रहे है वो सहरानीय है उसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित किया जाता है इस अवसर पर महाराज श्री जी ने सभी संतों व गणमान्य लोगो को श्री रामचरितमानस व गीता भेंट की उपाध्यक्ष श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज को उज्ज्वल भविष्य की कामना की फरीदाबाद के अध्यक्ष श्रीमहंत मुनिराज जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमहंत दयालपुरी जी महाराज सेवा की प्रतिमूर्ति है संत सेवा एवं गौ रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है ऐसे दयालपुरी जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिन ब दिन नई उचाइयां को छूता जा रहा है जैसा संकल्प है संस्थान का सेवा परमो: धर्म उसी को चरितार्थ करते हुए सभी पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे है।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज, महमण्डलेश्ववर शिवप्रेमानंद जी महाराज, सुप्रसिद्ध भजन गायक व संत श्री प्रकाशदास जी महाराज, दिल्ली प्रदेश की अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिओमगिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर शैलेशानंद जी महाराज, महामण्डलेश्वर राधिका दास जी श्रीमहंत मुनिराज जी महाराज, श्रीमहंत भोलागिरी जी महाराज, श्रीमहंत कन्हैयागिरी जी महाराज, श्रीमहंत विजयगिरी जी महाराज, श्री महंत माँ श्रद्धा पूरी जी, श्री महंत माँ दया पूरी जी, महन्त श्री सतीश दास जी महंत श्री श्यामनाथ जी महाराज, महंत श्री सूरज गिरी जी, महंत श्री ब्रह्मचारी जी, श्री महंत प्रेम गिरी जी, कोतवाल गिरजानंद सरस्वती जी, स्वामी प्रज्ञानंद जी, श्रीमहंत प्रेमपुरी जी महाराज, महंत हितेश्वरगिरि जी, महंत श्यामदास जी महराज, महंत गोविंददास जी, महंत कमलगिरी जी, महंत श्री रघु गिरी जी, महंत श्री शंकर नाथ जी, महंत मुक्तानंद जी, महंत रेणुका गिरी जी एवं आचार्य शुक्ल जी उपस्थिति रहे।

Comments