श्रद्धालुओं...

श्रद्धालुओं को आए करोड़ों रुपये के चालान रद्द करवाएंगे : जीके

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। गुरु तेग बहादर साहिब जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा सीसगंज साहिब के पास लगें चालानी कैमरे हटाने का जागो पार्टी का आज का कार्यक्रम फिलहाल प्रशासन द्वारा कैमरों की दिशा बदलने के बाद गुरबाणी शब्द पढ़ने और कृतज्ञता की अरदास करने तक सीमित हो गया। यहां बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने "कार मुक्त ज़ोन" के नाम पर गुरुद्वारा सीसगंज जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को 'नो एंट्री' के नाम पर 20000/ रुपए प्रति चालान भेजने का बीते लंबे समय से संगतों की तरफ से विरोध किया जा रहा था। दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इससे पहले 17 दिसंबर को गुरू तेग बहादर साहिब के शहीदी दिवस पर उक्त चालान वाले कैमरे हटाने की चेतावनी दी हुई थी।

लेकिन जब 15 दिसंबर को जीके ने अपने फेसबुक पेज पर इस चेतावनी को कार्यक्रम के रूप में संगतों को संबोधित करते हुए सार्वजनिक किया तो प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जीके ने बताया कि कैमरे हटाने का मेरे द्वारा प्रोग्राम देने के तुरंत बाद पुलिस-प्रशासन हमारे संपर्क में आ गया। आनन-फ़ानन में उन्होंने हमारे लोगों से संपर्क किया और चालान वाले कैमरों की दिशा बदलने की पेशकश की। प्रशासन ने साफ कहा कि आप कैमरे तोड़ने की तरफ न चलें। इसकी बजाए चालान बंद करने के अपने अभियान के बारे में सोचें। जिसके बाद हमें सुबह जानकारी मिली कि रातों-रात तीन कैमरों की दिशा बदल दी गई है। इस जानकारी की पुष्टि 16 दिसंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने मुझे ट्विटर पर अपनी पोस्ट टैग करते हुए दी। इस पोस्ट में आर.पी. सिंह ने दावा किया कि अब कोडिया पुल से गुरुद्वारा सीसगंज साहिब आने वाले रास्ते पर चालान वाले कैमरों की दिशा मोड़ दी गई है। जिसके बाद हमने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम में संशोधन किया और नगर कीर्तन के अवसर पर भाई मति दास चौक पर संगत की उपस्थिति में गुरबाणी शब्दों का गायन करके गुरु चरणों में कृतज्ञता की अरदास की।

जीके ने बताया कि इस मामले में हमारी दो मुख्य मांगें थीं। पहली, कोडिया पुल से गुरुद्वारा सीसगंज साहिब आने वाले वाहनों के चालान बंद किए जाएं और दूसरा, श्रृद्धालुओं को भेजे गए करोड़ों रुपये के चालान तुरंत प्रभाव से रद्द किए जाएं। जिसमें आज हमने पहले चरण का मोर्चा जीत लिया है। हमें उम्मीद है कि दूसरे चरण का मोर्चा भी जल्द ही फतेह कर लिया जाएगा। जीके ने कहा कि हमने आज प्रशासन की बात मानी हैं, अगर अब भी चालान आएंगे तो हम दोबारा कैमरे हटाने का प्रोग्राम जारी करेंगे। जीके ने सवाल किया कि गुरू तेग बहादर साहिब के शहीदी स्थल पर आने वाली संगत का 20 हजार का चालान क्यों काटा जाना चाहिए? यह गुरू तेग बहादर साहिब का वो स्थान है, जिसके कारण आज देश में तिरंगा झंडा लहराता है, जिसके कारण मंदिरों में दीपक जलते हैं, जिसके कारण हिंदुस्तान में हर किसी की सुन्नत नहीं हो पाईं। इसलिए यह हमारे लिए एक गंभीर मुद्दा है।

जिस गुरू साहिब ने दूसरे के धर्म की आजादी के लिए अपनी शहादत दी हों, क्या उस गुरु साहिब के सिखों को इतना कमजोर माना जाना चाहिए कि वे उस महान स्थान पर जाने के लिए सरकार को 'जजिया' देने के फैसले को मंजूरी देंगे ? दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका के द्वारा 25 नवंबर 2023 के बाद चालान नहीं आने के कल किए गए दावे को खारिज करते हुए जीके ने कहा कि हमारे पास 26 नवंबर के नगर कीर्तन और 13 दिसंबर तक के चालान भी हैं। चूंकि दिल्ली कमेटी इस मामले में संगतों की शिकायतों व चिंताओं को कानूनी तरीके से हल करने में सफल नहीं हुई है, इसलिए वो लोग झूठ और निन्दा का सहारा ले रहे हैं। जीके ने कालका से पूछा कि अब कैमरों की दिशा कैसे बदल गई ? इस मौके पर दिल्ली कमेटी सदस्य परमजीत सिंह राणा, सतनाम सिंह खालसा, महिंद्र सिंह, जागो पार्टी के मुख्य महासचिव डॉ. परमिंदर पाल सिंह, कौर ब्रिगेड की अध्यक्ष बीबी मंदीप कौर बख्शी, दिल्ली कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सतपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments