विकसित भारत संकल्प यात्रा थीम के तहत कार्यक्रम
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। श्रीनिवासपुरी, नई दिल्ली में विकसित भारत संकल्प यात्रा थीम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारत सरकार के इस अभियान में स्वास्थ्य एवम अन्य योजनाओं से सबंधित सभी विभागों द्वारा अभियान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना था जिसमें निक्षय SHG , NULM,SE महिला मंडल द्वारा मिलेट्स ,पोषक अनाज से संबंधित व्यंजनों को आए हुए अतिथिगणों को परोसा गया। आयोजन में सांसद रमेश बिधूड़ी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ. महेन्द्र मुंजपारा, माननीय राज्य मंत्री (महिला एवं बाल विकास एवं आयुष) भारत सरकार रहें।
श्रीमती ईशा खोशला जी DM साउथ ईस्ट जिला, दिल्ली के टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी, SDM,DC एवम सबंधित अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। निक्षय SHG की प्रेसिडेंट पूजा जी एवम उनकी टीम इसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे और अपने समूह के साथ सहभागिता किया ।।
addComments
Post a Comment