जरनैली मार्च...

जरनैली मार्च के माध्यम से युवाओं को अपने गौरवमई विरसे की मिलेगी जानकारी : गुरमीत सिंह सूरा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश सिख सैल के नेता एवं पश्चिमी जिले के प्रभारी डॉ.गुरमीत सिंह सूरा द्वारा पूर्वी दिल्ली में 8 नवम्बर को बन्दी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल जरनैली मार्च एवं पूर्वी दिल्ली गतका कप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दिल्ली के इलावा पंजाब व अन्य शहरों से सिख मार्शल आर्ट गतका की टीमें पहुंचेंगी जिनका मुकाबला करवाया जायेगा और विजयी टीम को पूर्वी दिल्ली गतका कप से निवाजा जायेगा।

डॉ. गुरमीत सिंह सूरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनापार के डेरा बाबा करम सिंह से निहंग जत्थेबंदीयों द्वारा घुड़सवारी करते हुए शस्त्रों के साथ जरनैली मार्च निकाला जायेगा जो कि गीता कालोनी 14 ब्लाक के गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा और भाई पुनछु साहिब 7 ब्लाक के गुरुद्वारा से होते हुए 3 बजे रामलीला ग्राउन्ड, गीता कालोनी में पहुंचेगा जहां पर गतका प्रतियोगिताओं की शुरुआत होगी और जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी उसे विजयी घोषित करते हुए गतका कप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गतका कप में पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और दिल्ली से अनेक टीमों ने हिस्सा लिया है। इसके अतिरिक्त निहंग जत्थेबंदी के मुखी बाबा बलबीर सिंह जी अकाली 96 करोड़ी, सिंह साहिब बाबा मान सिंह जी, और बाबा जोगा सिंह सहित अनेक धार्मिक शख्सीयतें मौजूद रहेंगी।

डा. गुरमीत सिंह सूरा द्वारा आज साथियों और सहयोगितयों के साथ पहुंचकर गतका प्रयिोगिता के स्थान पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथा गुरचरन सिंह गतका मास्टर, अमोलक सिंह, रणजीत सिंह, रविन्दर सिंह, दलबीर सिहं, कुलविन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह, बलजिन्दर सिंह, ध्रमेन्द्र सिंह, जसप्रीत सिंह, जगरु सिंह, गोला वीरजी आदि मौजूद रहे।


Comments