इंजीनियरिंग छात्रों...

इंजीनियरिंग छात्रों को सर्टिफाइड प्रोफेशनल कोर्सेज और प्लेसमेंट सपोर्ट देकर उनके उन्नत भविष्य के बनाने के लिए हुआ एक MoU पर हस्ताक्षर

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। हरिद्वार विश्वविद्यालय, रूड़की ने हाल ही में IACT (इंस्टिट्यूट फॉर एडवांस्ड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी) के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए। हरिद्वार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री एस.के. गुप्ता और IACT के निदेशक श्री राजीव कुमार ने बताया कि यह साझेदारी छात्रों को उनके कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी। इस सहयोग का उद्देश्य शिक्षा, इंटर्नशिप, कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में सहयोग करके छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। 

इस MoU के तहत नैसकॉम (NASSCOM), जो कि एक नॉट प्रॉफिट इंडस्ट्री एसोसिएशन है, जिसने ना कि देश में 245 बिलियन डॉलर के प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, बल्कि जीडीपी, एक्सपोर्ट, एम्प्लॉयमेंट, इंफ़्रा स्ट्रक्चर और ग्लोबल विजिबिलिटी में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है।

भारत में यह प्राइवेट सेक्टर में सबसे ज़्यादा रोजगार उपलब्ध करवाता है, उनकी योजना "एम्पावरमेंट थ्रू टेक्नोलॉजी" (ETT) में “पाइथन” प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डिजिटल मार्केटिंग व आई टी प्रोफेशनल्स कोर्सेस की ट्रेनिंग दी जाएगी, और सफल छात्रों को "फ्यूचर फॉर स्किल" (जो कि नैसकॉम की एक सर्टिफिकट पार्टनर है), की ओर से एक सर्टिफ़िकट भी दिया जायेगा। MoU में कई अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों का भी जिक्र है, जिसमें 'जॉब फेयर' प्रमुख है. MoU के दोनों हस्ताक्षरकर्ताओं ने खुशी जताते हुए इस MoU को छात्रों के भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बतलाया है.

Comments