पूर्वी दिल्ली में आदर्श स्थानीय बैरवा सभा के चुनाव सम्पन्न हुऐ
राजेश कुंदरा, वरिष्ठ पत्रकार
राजधानी दिल्ली। आदर्श स्थानीय सभा, त्रिलोकपुरी,कल्याणपुरी, खिचड़ीपुर (पंजी.)के स्थानीय चुनाव त्रिलोकपुरी ब्लॉक 13, "बैरवा भवन" में बड़े ही सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुऐ हैं,जिसमें देशराज मेहरा के पैनल को समाज ने विजयश्री का आशीर्वाद दिया है।अध्यक्ष पद पर देशराज मेहरा,उपाध्यक्ष श्रीमती बिशनी धवन,महासचिव गौतम बंशीवाल, कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु कुन्दरा विजय हुए सभी सम्मानित विजय उम्मीदवारों को को जीत की समाज और बहुसंख्य समाज ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी, चारो विजय प्रत्याशियों से लोगों ने उम्मीद की आशा जगाई है कि आप पक्ष-विपक्ष,व समस्त बैरवा समाज को साथ लेकर बैरवा समाज व त्रिलोकपुरी की छवि में चार चांद लगाने का कार्य करेगें,राजनीति और सामाजिक चेतना और समाज की सेवा करेगें।
त्रिलोकपुरी,कल्याणपुरी खिचड़ीपुर,मयूर विहार फेज 1,2,3,विनोद नगर, कोंडली, घरौली,शकूरपुर,लक्ष्मी नगर, अशोक नगर,पांडव नगर, हर क्षेत्र और ब्लॉक में कितने अपने बैरवा समाज और परिवार के लोग हैं। उनकी गणना करने में मदद मिलेगी, साथ ही सभी को साथ लेकर चलना होगा।
अध्यक्ष देशराज मेहरा ने अपने संबोधन में बताया की आप सभी का आभार प्यार एवं समर्थन का यह हमारी नहीं आपके क्षेत्र की जीत हैं। आदर्श स्थानीय बैरवा सभा त्रिलोक पुरी, कल्याण पुरी, खिचड़ीपुर चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और कई चुनौतियां भी रही लेकिन समाज ने हमें अपना बहुमूल्य प्यार देकर हमारे पैनल को बहुमत दिया। और हमारा पैनल भारी मतों से विजय हुआ, मतदाताओं का हम तहदील से आभार व्यक्त करते है, जो आपने हमारे पैनल को विजयश्री दिलवाई, हमारा पैनल बैरवा समाज की कुरीतियों को समाप्त करने का भरसक प्रयास करेंगे।आदर्श स्थानीय बैरवा सभा
यह चुनाव सिर्फ मेरे पैनल की नहीं बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जीत है मैं आप सबको आश्वासित करता हूं कि हम आपके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और शत प्रतिशत समाज सेवा में कार्य करेंगे आप सभी ने अपने वोट से मेरा हौसला बढ़ाया है। हम पर विश्वास दिखाने और हमको यह प्रतिष्ठित पद देने के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी पितातुल्य देवों का समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहेगा,मेरे युवा साथियों से विनम्र निवेदन हैं की हम सभी बड़ों को सम्मान दें,और अपनी ऊर्जा को व्यर्थ के कामो में ना नष्ट करें,जितना हो सके शिक्षा और स्वास्थ्य,रोजगार पर ध्यान दें।
चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमें समर्थन देने, क्षेत्र के समस्त मतदाता तथा चुनाव के दौरान हमारे पैनल के आग्रह पर हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय महासभा के महामंत्री श्री मुंशी लाल कुंदरा जी और प्रदेश से आए राष्ट्रीय पदाधिकारी राजस्थान,मध्यप्रदेश बैरवा समाज के रत्न स्वरूप महानुभावों, दिल्ली प्रदेश बैरवा महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी तथा महामंत्री जी नई बस्ती, किशनगंज,मदन गिरी, अंबेडकर नगर, शकूरपुर, रोहिणी, आनन्द पर्वत, इंद्रपुरी तथा दिल्ली और दिल्ली के बाहर से पधारे,बैरवा समाज के पितामह श्री गंगा राम मेहरा, पी एम बैरवा,राजेंद्र धवन,आकाश मेहरा,विशाल,संजीव,राजेंद्र प्रसाद,सुरेश मेहरा,राजीव, प्रदीप कुमार,मुकेश कुमार, हम सबके मार्गदर्शक महानुभावों का बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।
addComments
Post a Comment