नेहरू युवा केन्द्र अलीपुर...

नेहरू युवा केन्द्र अलीपुर दिल्ली द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के आह्वान पर नेहरू युवा केंद्र, उत्तरी दिल्ली, अलीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार) व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला उत्तरी दिल्ली मे तीन मुख्य जगहों पर विशेष कार्यक्रमों कर आयोजन किया गया। जिले का मुख्य कार्यक्रम श्री यश चौधरी, आई.ए.एस. जिलाधिकारी, उत्तरी ज़िला, दिल्ली एवं श्रीमती पूनम शर्मा, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र, उत्तरी ज़िला, दिल्ली की उपस्थिति में डीएम कार्यालय से शुरुआत किया गया तथा स्वच्छ भारत अभियान 3.0 के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक घंटे श्रमदान का संकल्प लेकर स्वच्छता संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री यश चौधरी, जिलाधिकारी , श्रीमती पूनम शर्मा उपनिदेशक , तहसीलदार अलीपुर, श्री हरि प्रकाश कार्यक्रम सहायक, जिला प्रशासन के अधिकारी एवम् कर्मचारी, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक श्री उज्जवल, श्री हिरित्क श्री विश्वजीत सहित अन्य सदस्य शामिल हुए । कार्यक्रम की शुरुआत डी. एम. महोदय जी के द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलवाकर की गई साथ ही डीएम कार्यालय से स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय जनता से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर उपनिदेशक श्रीमती पूनम शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी उपस्थिति व बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी अतिथियों,अधिकारियों व स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी से स्वच्छता संबंधित गतिविधियों में योगदान प्रदान करने के साथ निकट भविष्य में स्वच्छता अभियान 3.0 के क्रियान्वयन हेतु अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ , सुंदर , प्रदूषण रहित,हरियाली युक्त और गंदगी मुक्त बनाने हेतु संकल्पबद्ध होने के साथ वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु अनुरोध किया। जिससे सरकार और प्रशासन के सहयोग के साथ स्वयं के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के साथ देश के विकास में स्वच्छता के प्रति स्वस्थ वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने के लिए कहा। जिससे भविष्य में एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण सभी प्रतिमानों के आधार पर किया जा सके।जिसमें प्राकृतिक महत्व व स्वच्छता सर्वोपरि हो। हमारे प्राकृतिक जलाशय, नदी, कुएं ,तालाब , बावड़ियां सहित सार्वजनिक स्थलों और आस पास के वातावरण को प्लास्टिक मुक्त , प्रदूषण रहित बनाना है ताकि मानव मात्र के साथ सभी पारिस्थितिकी में शामिल सभी प्राणियों के जीवन को बचाया जा सके।

इसके अतिरिक्त नेहरु युवा केंद्र द्वारा एक कार्यक्रम शहीदी स्मारक पर RWA के सहयोग से आयोजित किया गया | जिसमे RWA प्रेसिडेंट श्री जयभगवान , श्री नरेश इंस्पेक्टर नगर निगम एवं , सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक एवं नगर निगम के कर्मचारी आदि शामिल हुए। भलास्वा झील पर आयोजित अन्य कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक - श्री सूरज, कुमारी प्रीती, पूर्व स्वयंसेवक कुमारी नर्गिस, श्री शिवा, श्री सार्थक एवं अन्य स्वयंसेवकओ के द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय जनता से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही झील के आस-पास की जगह कु सफ़ाई की गई। नरेला ब्लाक मे हरिश्चंदर हॉस्पिटल के सहयोग से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक श्री साहिल, श्री अमन एवं कुमारी अनु के द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया एवम् स्वच्छता की शपथ दिलवाकर हॉस्पिटल के आस पास की सफाई की गयी. सुश्री रीता , हरिश्चंद्र हॉस्पिटल नरेला एवं उनकी टीम का विशेष प्रयास सराहनीय रहा |

Comments