जापान फाउंडेशन...

जापान फाउंडेशन के तत्वधान मे पीवीआर एनॉक्स, साकेत मे शुरु जापान फिल्म फेस्टिवल

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। जापान अपनी चर्चित फिल्मो के लिए मशहूर है, जापान फाउंडेशन का छटा संस्करण जापान फिल्म फेस्टिवल पीवीआर इनॉक्स, साकेत के सहयोग से 12 से 15 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। उद्घांटन फिल्म "We Made a Beautiful Bouquet" से हुई। इस फिल्म को मोनेस्टर मे 76वे कॉन फिल्म फेस्टिवल मे बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवार्ड मिला है, जिसके लेखक यूजी सकामोतो थे । यह फिल्म फेस्टिवल जनवरी 2024 तक 6 अन्य शहरों में भी लगातार होगा।

जापान फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जापान फाउंडेशन के निदेशक जनरल भारत,कोजी सातो,ने कहा की हम आभारी है कि हमारी फिल्मो को भारत मे काफी देखा जाता हैं,वही 2017से भारत मे जापानी फिल्म फेस्टिवल मनाया जा रहा है,कोरोना काल मे फेस्टिवल का आयोजन नहीं हुआ था। आशा है इस बार भी लोगो का प्यार मिलेगा। जापानी फिल्मो के माध्यम से भारतीयों को जापान की संस्कृति, भाषा, टेक्नॉलोजी और जापान के टूरिस्ट स्पॉट को भी देखने का मौका मिलेगा।

कोजी योशिदा निदेशक जापान इनफार्मेशन सेंटर, जापान एम्बेैसी दिल्ली, निदेशक जनरल जापान फाउंडेशन नई दिल्ली ने कहा कि कोरोना के चार साल बाद पुनः फेस्टिवल का आयोजन पीवीआर अनुपम, इनॉक्स सिनेमा साकेत के सहयोग से चार दिन तक कई तरह कि फिल्मे राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय अवार्ड विजेता,देखने को मिलेंगी,जिसमे प्रमुख रूप से "लूपिन दी 3rd कस्टले ऑफ कागलिस्ट्रो "पहली एनिमेषण फिल्म,A Man' "Anime Supremecy!, इंटोलरेंस मंडेस्स ओर Ditectiv Conan, the Movie आदि कई दिग्गज फिल्म निर्माता, लेखन, निर्देशक एक्टर्स् ओर फिल्मो से जुड़े कई बड़े नामचीन लोग भी उपस्थित रहे।

फिल्म फेस्टिवल अंधेरी वेस्ट बेंगलूरू, कोलकत्ता, पुणे मे भी पीवी आर इनॉक्स, इनॉक्स, साउथ सिटी मे भी दिखाई जाएंगी।फिल्म फेस्टिवल से जहा दो देशों की संस्कृति, शिक्षा, भाषा, कलात्मक व्यवहार और व्यापार भी बढ़ता है।आशा है दिल्ली के लोग साकेत के पी वी आर इनॉक्स पर जापानी फिल्मो को देखने आनंद लेने आएंगे।

Comments