वाहक ने लॉजिस्टिक्स को डिजिटलाइज़ करने के लिए AIMTC के साथ किया करार
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। भारत के सबसे भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट कम्युनिटी प्लैटफॉर्म वाहक ने आज संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर (एशिया के सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट हब) में अपने दिल्ली सेंटर का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के साथ भारत के रोड लॉजिस्टिक्स को डिजिटलाइज़ करने के लिए किए गए MoU की औपचारिक घोषणा भी की गई। वाहक के दिल्ली सेंटर का उद्घाटन भारतीय रोड लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव लाने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। दिल्ली के हृदय में बसे संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर (जो कि एशिया का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट हब है) में नया सेंटर खोलना ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री की ज़रूरतों के अनुरूप इनोवेटिव सॉल्यूशन्स प्रदान करने के लिए वाहक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस नए सेंटर के उद्घाटन के मौके पर अमृत लाल मदन ,अध्यक्ष आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कोंग्रेस ने बताया कि हमारी संस्था ट्रांसपोर्ट जगत में बीते 86 वर्षों से काम कर रही सबसे बड़ी संस्था (apex body) AIMTC के साथ हुए वाहक के साथ हुए करार (MoU) के औपचारिकरण को भी पूरा कर लिया है। यह साझेदारी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले रोड लॉजिस्टिक्स कम्युनिटी की बेहतरी के लिए दोनों साझा प्रयास के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि इस एग्रीमेंट के तहत AIMTC और वाहक साथ मिलकर देश भर में फैले AIMTC से जुड़े एसोसिएशन्स और इंडिविजुअल मेंबर्स को वाहक के विश्वसनीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग आधारित (ML-backed) टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स तथा वैल्यू ऐडेड सेवाएँ (VAS) मुहैया कराएँगे। इन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स में आसान लोड और लॉरी बुकिंग, सुरक्षित पेमेंट गेटवे, मेंबरशिप से जुड़े फायदों के अतिरिक्त जीपीएस, व्हीकल और कार्गो इंश्योरेंस तथा बिज़नेस लोन जैसी विश्वसनीय वैल्यू ऐडेड सेवाएँ (VAS) शामिल होंगी।
वाहक ऐप के बारे मे बात करते हुए सी ई ओ करन शाहा और विकास चंद्रावत ने वाहक की शुरुआत के बारे मे बताते हुए कहा कि भारतीय रोड लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में डिजिटलाइज़ेशन को लीड कर रही है। यह प्लैटफॉर्म लोड और लॉरी बुकिंग के लिए बनाए गए अपने कम्युनिटी आधारित ओपन मार्केटप्लेस ऐप के ज़रिए देश के 25 लाख से ज़्यादा MSMEs, शिपर्स, लोड-लॉरी और फ्लीट मालिकों को जोड़ता है। इस अनोखी पहल के चलते भारतीय ट्रकर्स के मंथली रन्स बढ़े हैं, उन्हें ज़्यादा बिज़नेस मिला है, पर्सनल नेटवर्क पर।उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों कि निर्भरता कम हुई है, उनकी भौगोलिक पहुँच बेहतर हुई है और रिटर्न लोड ना मिलने की समस्या भी काफी हद तक दूर हुई है, जिससे उनके मुनाफे में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि वाहक भारतीय रोड लॉजिस्टिक्स सेक्टर के डिमांड और सप्लाई साइड के लिए एक वन-स्टॉप-शॉप की तरह काम कर रहा है जिससे कारोबारी सुगमता आई है। इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या मे ट्रांसपोर्टर उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment