पुलिस कमिश्नर...

कांस्टेबल विवेक की बहादुरी पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने किया सम्मानित 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के रानी बाग थाने के कांस्टेबल  विवेक का का अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय देने वाला वीडीयो सामने आया है, जहां पर पेट्रोलिंग के दौरान लूटपाट कर भागे रहे लुटेरों को देखकर कांस्टेबल ने बहादुरी दिखलाते हुए  उसको मौके पर ही पिस्टल सहित पकड़ लिया, जानकरी के मुताबिक कल दोपहर होटल रमाडा के पास एपीजे स्कूल के सामने रोड पर 2 बाइक पर सवार चार लोगों ने भूपेन्द्र नामक व्यापारी से 15,9,370/ रूपयो से भरा बैग छीन लिया, तभी रानीबाग थाने के कांस्टेबल विवेक मौके पर पैट्रोलिंग करते हुए वहां पर पहुंच गए, जिनको देख कर 3 आरोपी मौके से भाग गए, जबकि 1 आरोपी वही पर रह गया।

वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी हाथ में पिस्टल लिए रोड पर खुलेआम घूम रहा है,लेकिन बाइक पर मौजूद पुलिसकर्मी लगातार उसको रोकने की कोशिश कर रहे हैं जबकि आरोपी पुलिस को पिस्टल से गोली मारने की धमकी दे रहा है लेकिन पुलिसकर्मी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए उसको मौके पर ही दबोच लिया, नाग रोगी नागरिकों की मदद से उसको पकड़ कर थाने ले आए, पूछताछ में आरोपी की पहचान अमरजीत के रूप में हुई है अमरजीत हरियाणा में एक हत्या सहित 6 वारदातों को अंजाम दे चुका है और जमानत पर है। कांस्टेबल विवेक की बहादुरी पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कांस्टेबल को सम्मानित किया है।

Comments