एचएचओ...

एचएचओ के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में मौजूद रही अनेकों नामचीन हस्तियां

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। एचएचओ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार  (Holistic Healing organization) का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान,नई दिल्ली में किया गया, जिसमें पूरे हिंदुस्तान से हॉलिस्टिक हीलर्स ने शिरकत की। इस प्रोग्राम को डॉ. शाइस्ता खान, श्री विरेंद्र राठी एचएचओ टीम द्वारा आयोजित किया गया। विशेष अतिथि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के एम्बेसडर डॉ. रोजर गोपौल व विशेष अतिथि इंटरनेशनल स्विमर व कोच श्री एमएम शर्मा, पत्रकार रोहित बिसाईया, डॉ. हिमांशु राज शर्मा, संदीप टोकस, आर एस कटारिया (एंड डेप्युटी कमिश्नर एमसीडी) व संजीव गर्ग ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए।

इस सेमिनार का उद्देश्य आयुर्वेद व हॉलिस्टिक हीलिंग में काम कर रहे सभी हीलर्स को और वह महिलाऐं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित करना और हॉलिस्टिक हीलिंग का प्रचार व प्रसार करना था। भारत को रोगमुक्त बनाने की मुहिम में भारत के इलावा 40 अन्य देशों को भी शामिल किया गया है। एच एच ओ विश्व भर में समग्र विज्ञान व चिकित्सकों के उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

Comments