जिला दंडाधिकारी...

जिला दंडाधिकारी कार्यालय दक्षिणी द्वारा लगाया गया लोक जागरूकता शिविर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। प्रशासन को आम जनता तक जाना चाहिए, वही आम जनता को यह जानकारी भी होनी चाहिएं की उनके  क्या क्या अधिकार  हैं, और यह सुविधाए किस प्रकार मिल सकती हैं। दक्षिणी दिल्ली जिला कार्यालय साकेत द्वारा मेगा जागरूकता शिविर का आयोजन लगाया गया जहां आम जनता को उनके अधिकारों, सरकारी सेवाओं और लाभ किस प्रकार लिया जा सकता है उसके बारे में जागरूकता शिविर लगाया गया।

दिल्ली सरकार, जिला दंडाधिकारी डा मोनिका प्रियदर्शनी आईएएस, ने विज्ञप्ति में बताया की 4फरवरी को लगाया गया जागरूकता शिविर में सैकड़ो लोगो ने स्वम् आकर भाग लिया उन्हें 14कार्य के बारे में अवगत कराया गया,जिसमे आधार कार्ड,पहचान पत्र, बैंक सुविधा, सखी वन स्टॉप, समाज कल्याण योजना, महिला एवम बाल विकास योजना आदि सुविधाए का लाभ उठाया। इस शिविर में डीडीएमए, ट्रेफिक पुलिस, अग्निशमन, खाद्य आपूर्ति विभाग, मतदाता कैंप, बागवानी, पीडब्ल्यूडी आदि अन्य विभागो के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मौके पर ही जानता की समस्याओं का समाधान किया। वही सभी सुविधाए के साथ  ई-जिला प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

Comments