डीयू प्रदर्शन...

डीयू में टेंडर प्रणाली को लेकर कर्मचारी यूनियनों ने किया प्रदर्शन

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय एवं कॉलेज कर्मचारी यूनियन की एक आम सभा गेट नं 4 पर दिनांक 24/02/23 को हुई।सभा में दिनांक 13/02/23 से यूनियन द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा लागू की गई E टेंडर प्रणाली का विरोध, 12 कॉलेज दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित पोषित में सैलरी तथा अन्य भत्तों का भुगतान,15-20 वर्षो से यूनिवर्सिटी तथा कॉलेजों में अनुबंध के आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करना, यूनिवर्सिटी में अपॉइंटमेंट तथा प्रमोशन के अलग नियम तथा कॉलेजों में प्रमोशन के लिए अलग नियम अपनाना, कॉलेजों में समस्त नियमों को ताक पर रखकर अपने खास लोगों को नौकरी पर रखवाना, कॉलेज लेबोरेट्री में तकनीकी सहायक के पदों को पूर्व की भांति बहाल एवम एग्जाम भत्ता बढ़ाना, लाइब्रेरी में आरआर 20 के आधार पर प्रमोशन को लागू रखना, हॉस्टल स्टाफ के अतिरिक्त कार्य भत्ता को बढ़ाकर Rs 12000/- करना, माली एवम इंजीनियरिंग के साथियों को तकनीकी स्केल दिलवाना आदि अनेक मुद्दों को लेकर चलाए जा रहे धरने के संबंध में तथा कार्यसमिति की पिछली बैठक के निर्णय के बारे में जानकारी दी गई।

DUCKU ने यह भी ऐलान किया की सभी संबंधित कॉलेजों के कर्मचारी अपने अपने कॉलेजों में कर्मचारियों की आम सभा कर दिनांक 01/03/23 से धरने में भाग लेने के लिए मंथन करेंगे। जिसके तहत ज्यादातर कॉलेज के कर्मचारियों ने आम सभा की है और सभी वर्गो के समस्त कर्मचारी दिनांक 01/03/23 से यूनिवर्सिटी के गेट नं 4 पर हजारों की संख्या में धरना/प्रदर्शन करेंगे।

Comments