चौथे राष्ट्रीय युवा...

चौथे राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। चौथे राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन दिनांक 30.01.2023 को ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से नोडल केंद्र नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली में आयोजित किया गया।इस युवा संसद में  दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली व दक्षिण पश्चिमी दिल्ली जिले के नेहरू युवा केंद्रों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने विभिन्न विषयों -स्वास्थ्य, सेहत एवं खेल, कौशल विकास, सोशल मीडिया में दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

वर्चुअल मोड पर आयोजित प्रतियोगिता में  पांच सदस्यों की चयन समिति क्रमशः अरुण कुमार त्रिवेदी रिटायर्ड डायरेक्टर, अमित त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता, रंजीता तिवारी डेवलपमेंट एक्टिविस्ट, बंसीलाल संपादक,संजना शिक्षाविद रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री नरेश यादव विधायक महरौली द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए 4 मिनट का समय दिया गया।

दक्षिण -पश्चिमी जिले से विशालक्ष्मी प्रथम व कनुप्रिया दूसरे स्थान पर रहे। उत्तर-पश्चिमी जिले से शुभम जुगलान प्रथम व साक्षी द्वितीय रहे। दक्षिण-पूर्वी जिले से मनीष कुमार झा प्रथम व नितीश झा द्वितीय रहे। दक्षिण दिल्ली जिले से शिव चौधरी प्रथम व प्रियांशु चौहान द्वितीय रहे। नई दिल्ली जिले से आशी दूबे प्रथम व आवेग द्वितीय रहे।

जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय विजेताओं को 3-7 फरवरी 2023 के बीच ऑनलाइन वेबीनार  के माध्यम से आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा ।इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः ₹2,000,00 /-,₹1,50,000/-, ₹1,000,00/- एवं ₹50,000/-के दो सांत्वना पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।

Comments