श्री देवगिरी जी महाराज...

श्री देवगिरी जी महाराज की नववर्ष में निकली शोभा यात्रा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नववर्ष के उपलक्ष पर जनवरी 2023 पर संत देवगिरी युवा मंडल दिल्ली प्रदेश की ओर से श्री श्री 𝟏𝟎𝟎𝟖 श्री संत देवगिरी जी महाराज" की भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा डॉ. अंबेडकर नगर में स्थित दक्षिणपुरी के ई ब्लॉक श्री दुर्बल नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई एच -2, मदनगीर के शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई।

इस 'भव्य शोभा एवं कलश यात्रा" के दौरान विशेष वेशभूषा व अपने सर पर कलश धारण की हुई महिलाए, शीश पर रंग-बिरंगे साफा बांधे हुए सेवक, विभिन्न प्रकार के फूलों से सजे-धजे हुए रथ, मधुर अध्यात्मिक संगीत इस भव्य शोभा यात्रा की भव्यता को और बढ़ा रहे थे। रथ यात्रा जहां-जहां से गुजरी स्थानीय जनता ने रथयात्रा पर फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया।

इस 'भव्य शोभा एवं कलश यात्रा" में क्षेत्र के अति गणमान्य और विशेष व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से चार-चांद लगा दिया। सभी ने इस दिव्य अलौकिक अध्यात्मिक शोभा यात्रा का आत्मीय आनंद प्राप्त किया एवं शिव मंदिर मदनगीर पर भंडारा लोगों को बांटा गया, हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साथ इस भव्य शोभा यात्रा का समापन हो गया। सभी श्रद्धालु ने बाबा की शोभा यात्रा का हर्षोल्लास से आनंद लिया। इस अवसर पर संत देवगिरी युवा मंडल दिल्ली प्रदेश की ओर से मुख्य अतिथि वार्ड 166 पुष्प विहार से निगम पार्षद अरुण नावरिया तथा अतिथियों का फूलों की मालाओं, पगड़ी बांधकर तथा श्री श्री 1008 श्री देवगिरी जी महाराज जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि निगम पार्षद अरुण नावरिया ने रिब्बन काटकर कलश यात्रा को आगे बढ़ाया। 

इस मौके पर संत देवगिरी युवा मंडल के पदाधिकारियों में संरक्षक दामोदर बसवाल , उप संरक्षक जगदीश बसवाल, चैयरमैन मुकेश भीलवारा , उप चेयरमैन देवेंद्र किराड़, अध्यक्ष मनोज मलावलिया, प्रधान राजू बडगुजर, उप प्रधान रामलाल सांकला, उप प्रधान राजू किराड़, महासचिव सागर मलावलिया, सचिव रवि बुटोलिया, प्रचार मंत्री गणेश मालावलिया, संगठन मंत्री बंटी खितोलिया, मीडिया प्रभारी रविंद्र कछवाया, वरिष्ठ सलाहकार मांगेलाल खींची, उप सलाहकार बब्बल खींची, एकजीकुटिव मेंबर नरेंद्र बसवाल, सहित गणमान्य व्यक्ति तथा हजारों की संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

Comments