महिलाओं के लिए...

महिलाओं के लिए एनयूएलएम के सहयोग से खुला सिलाई सेंटर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए दक्षिणी दिल्ली जिला, प्रशासन दिल्ली सरकार द्वारा   चलाए जा रहे कार्यक्रम में  नए वर्ष के शुभारंभ  पर  एक सिलाई कड़ाई  केंद खोला गया ।मुख्य रूप से उपस्थित  राष्ट्रीय शहरी आजीविका  मिशन की सिटी मिशन  मैनेजर श्रीमती  रुक्मणि  बताया कि, बड़ा हर्ष हो रहा है आज नव वर्ष के पावन अवसर पर एनयूएलएम साउथ डिस्ट्रिक्ट द्वारा गठित स्वंम सहायता समूह *मोहन की पूजा एसएचजी* के द्वारा देवली के कृष्णा पार्क मे गरीब लड़कियों एवं महिलाओ के लिए फ्री सिलाई सेंटर का शुभारभ किया गया।

उन्होंने बधाई देते हुए कहा सिलाई सेंटर पूजा शर्मा स्वंम सहायता समूह की मुखिया के नेतृत्व मे शुरू किया गया है, जिसमे गरीब लड़कियों और जरुरत मंद महिलाओ को सिलाई सीखा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता  की जाएगी।रुक्मणि ने बताया कि आज राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दक्षिण जिला द्वारा गठित  स्वंम सहायता समूह किसी पहचान के मोहताज नहीं है, और स्वम के बलबूते पर कुछ कर गुजरने का जज्बा रखती है । उनके स्वम के लिए आजीविका की और बढ़ते हुए नई  शुरुआत कर रहे है और आज महिलाये आत्मनिर्भर बन रही है।

इस अवसर पर मोहन की पूजा स्वंम सहायता से पूजा शर्मा, माया आर्ट्स स्वंम सहायता समूह से माया दायमा एवं पत्रकार राजनारायण मिश्रा  मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments
Unknown said…
Bahut achha lagta hai jab kam ki tarif hoti hai ham dua karte Hain ki aap sabke Sahyog se main hamesha seva Karti rahun
Pooja Sharma 🙏🏻 Mohan ki Pooja SHG group 🙏🏻