बेटियों के सम्मान...

बेटियों के सम्मान में दौड़ी दिल्ली, कनाट प्लेस में मैराथन दौड़

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। मान्य प्रधानमंत्री जी के आह्वान ,"बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ " को आगे बढ़ाते हुए सी एस एल फाउंडेशन,और बेटी फाउंडेशन के तत्वाधान में  दिल्ली के कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को किया जिसमे दिल्ली व अन्य प्रदेश से लगभग 3000 बच्चियों के साथ हर वर्ग ने भाग लिया। मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बेटियो की सुरक्षा और शिक्षा सर्वोपरि हो। मैराथन के मुख्य अथिति,एपीएल अपोलो के चेयरपर्सन, प्रसिद्ध समाज सेवी संजीव गुप्ता ने झंडी दिखाई।

सहयोगी संस्था, सीएसएल फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित गुप्ता ने मैराथन के उद्देश्य के बारे मे बताया कि,आज भी समाज में महिलाओं को सम्मान नही मिलता वहीं बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार बढ़ता जा रहा है। गुप्ता,ने कहा कि लोगो को अपनी मानसिकता  बदलनी होगी बेटियो और महिलाओं के प्रति सम्मान भाव रखना होगा,उन्हे अच्छी शिक्षा मिले सम्मान मिले यही हमारा मैराथन का उद्देश्य है।इसमें उर्वशी मित्तल,ऋतिशा गुप्ता तथा कई समाज सेवको ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया।

अनुज भाटी चेयरमैन "बेटी फाउंडेशन"ने बताया कि यह मैराथन दिल्ली के कनॉट प्लेस में आयोजित की गई ,जो 10और 5किलोमीटर की दौड़ रही।भाटी ने बताया कि मेडिकल  सुविधा,सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था,आज बेटियो व महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली दौड़ी है। बेटी फाउंडेशन के चेयरमैन अनुज भाटी  ने  बताया कि आज समाज में जिस तरह बच्चियों ,महिलाओं की स्थिति दयनीय है, उन्हें उचित सम्मान देने के लिए हर नागरिकों को आगे आना पड़ेगा। अंत में विजेता बच्चियों को सम्मानित किया ।

Comments