नॉन कॉलेजिएट की छात्राओं...

नॉन कॉलेजिएट की छात्राओं के लिए पीजीडीएवी कॉलेज ने किया ओरियंटेशन प्रोग्राम 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दिल्ली राजधानी। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के पीजीडीएवी कॉलेज केंद्र पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाली प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए 'ओरिएंटेशन प्रोग्राम' आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ द्वीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ । नॉन कॉलेजिएट की वरिष्ठ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत अनेक क्रियाकलापों पर आधारित एक लघु फिल्म भी नवागंतुक छात्राओं को दिखाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज के बर्सर श्री सुरेंद्र कुमार जी रहे । उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय को अनन्त-असीम संभावनाओं का केंद्र बताया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में छात्राओं से कहा कि हमें अध्ययन करते हुए अपनी क्षमताओं का सर्वांगीण विकास करना चाहिए। पीजीडीएवी कॉलेज केंद्र के सह प्रभारी रवि कुमार ने अपने विचार रखते  हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्य को परिभाषित किया। उन्होंने छात्राओं को नए पाठ्यक्रम और समय सारिणी के बारे में विस्तार से बताया!

केंद्र के प्रभारी डॉ मनोज कुमार कैन ने संस्थान  में आयोजित गतिविधियों का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में हिमांशु , अजय कुमावत , अपर्णा , उमा , अभिनव और सुमन श्रीवास्तव आदि प्राध्यापकों ने वाणिज्य , इतिहास, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान , हिन्दी और पर्यावरण विषयों पर छात्राओं से बातचीत की। कार्यक्रम का सुंदर संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी प्राध्यापिका अनन्या ने किया। ओरियंटेशन में 500 से अधिक छात्राएं , अभिभावक, कॉलेज के प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे !

Comments
Popular posts