खेल प्रतियोगिता...

नेहरू युवा केंद्र दक्षिण दिल्ली द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र दक्षिण दिल्ली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) के द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन 24 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक किया गया  जिसमें कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, कुश्ती, वॉलीबॉल गेम शामिल हुए जिसका आयोजन बाबा चरण कबड्डी क्लब खेल परिसर में किया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री अजय दत्त,  अंबेडकर नगर, दक्षिणपुरी वार्ड 165 की निगम पार्षद गीता जी, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,  बाबा चरण कबड्डी क्लब के फाउंडर, सतीश पहलवान, देवी राम प्रधान, समाजसेवी विनीता, पुकार वुमन चाइल्ड के ट्रस्ट की संयोजक व बाबा चरण कबड्डी क्लब के को कोच शेखर कुमार समेत क्षेत्र के जाने-माने व्यक्तिगण उपस्थित हुए।

इसमें लड़कियां और लड़कों के विभिन्न वर्गों में खेलों का आयोजन किया गया साथ ही क्षेत्र की 15 से 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी मेडल वह सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद जिला युवा अधिकारी नीलू थदानी द्वारा दिया गया l इस आयोजन में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही 300 से अधिक बालक एवं बालिकाओं ने अपनी उपस्थिति अपने अपने खेलो में दर्ज कराई।

जिला युवा अधिकारी नीलू थादानी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह सारे खेल हमारे देश के प्राचीनतम खेल है और हमें खेलों में बच्चों को प्रोत्साहन हमेशा देना चाहिए खेलो द्वारा बच्चे ना सिर्फ बीमारियों से बल्कि अपने उज्जवल भविष्य की ओर भी एकत्रित हो सकते हैं और एक जुट होकर आने वाले विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं l

Comments