सिखों के 'स्टार दोषी...

सिखों के 'स्टार दोषी' मनजिंदर सिंह सिरसा को भाजपा ने 'स्टार प्रचारक' बनाकर बड़ी गलती की : जीके

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सिख प्रभाव वाले क्षेत्रों में हुई हार का जागो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने अपने तौर पर विश्लेषण किया है। आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जीके ने साफ कहा कि बीजेपी ने सिख वोटों के लिए गलत लोगों का इस्तेमाल किया है। भाजपा ने सिख समुदाय के "स्टार दोषी" मनजिंदर सिंह सिरसा को अपनी पार्टी का "स्टार प्रचारक" बनाकर बहुत बड़ी गलती की है।

जहां सिरसा प्रचार करने नहीं गए, वहां से 2 सिख उम्मीदवार राजा इकबाल सिंह, मुखर्जी नगर वार्ड और अर्जुन पाल सिंह मारवाह, लाजपत नगर वार्ड से चुनाव जीत गए हैं। इन 2 सिख उम्मीदवारों की जीत के पीछे इन्हें अपने रसूख से मिले सिख वोट हैं। लेकिन सिख प्रभाव वाले विधानसभा क्षेत्रों राजिंदर नगर, पटेल नगर, मोती नगर, मादीपुर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी और विकास पुरी के नगर निगम वार्डों में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है। जो 2 सीट फतेह नगर और जनकपुरी साउथ बीजेपी ने सिरसा-कालका की टीम को दी थी, इन्हें वहां भी सिख वोट नहीं मिले। इसलिए इनके कहने पर सिखों ने बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में कहां मतदान करना था?

जीके ने बीजेपी को याद दिलाया कि आपने इन्हें दिल्ली कमेटी में पुलिस के बल से तो घुसा दिया, लेकिन इस वजह से भाजपा दिल्ली के सिखों के दिलों से उतर गई है। क्योंकि सिख कभी भी अपने धर्मस्थलों में सरकारी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करते हैं। इसी तरह हरियाणा कमेटी के अस्तित्व को बचाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयास भी दिल्ली के सिखों को पसंद नहीं आए हैं। 

Comments