सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर...

भक्तो का इंतजार खत्म 11 दिसंबर को होगा "सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर" का उद्घाटन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। सिद्धपीठ श्री साईं कालका मन्दिर से जुडे भक्तो के इंतजार की घड़ी आखिरकार शनिवार को मन्दिर के उद्घाटन की तारीख के एलान के बाद समाप्त हो गई, मन्दिर का उद्घाटन 11 दिसंबर को किया जाएगा जिसका इंतजार मन्दिर से जुडे भक्तो को काफ़ी समय से था, मन्दिर का निर्माण काफ़ी समय से चल रहा था लेकिन कोरोना माहामारी के चलते निर्माण कार्य में विलंब हुआ लेकिन अब भवय मन्दिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है जिसका उद्घाटन अगले महीने 11 तारीख को बड़े ही धूम धाम से किया जाएगा।

मंदिर की संस्था ने बताया की भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह की शुरुआत से सवा लाख कन्याओं का पूजन आरंभ किया जाएगा इसके साथ ही साधु भोजन जागरण और अन्य धार्मिक कार्यों का आयोजन संस्था की तरफ से किया जाएगा। आपको बता दें की सिद्ध पीठ श्री साईं कालका मंदिर निर्माण में लगभग डेढ़ साल का वक्त लगा और भव्य मंदिर के भूमि पूजन में देश के लगभग सभी सिद्ध मंदिरो की मिटी और जल लेकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।।

Comments