दिल्ली सूचना विभाग...

दिल्ली सूचना विभाग से संत राम हुए सेवानिर्वित

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रचार निदेशालय, दिल्ली सरकार में अपनी लंबी सेवा देने के बाद संत राम, 31अक्टूबर को सेवा निवृत्त हो गए। उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा कार्यालय में दी। बिदाई समारोह में आए उनके परिवार के सदस्यों का भी सभी अधिकारियों ने स्वागत किया।

कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संत राम जी ने ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा और समय की पाबंदी में  अपनी सेवा दी है। आज उनकी भाव भीनी सेवा निर्वित कार्यक्रम  में अधिकारी, लेखाधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी, कार्यालय प्रमुख, संपादक और सभी कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।



Comments