राष्ट्रीय एकता एवं...

नेहरू युवा केन्द्र, जिला नई दिल्ली द्वारा "राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता" का आह्वान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। नेहरू युवक केंद्र नई दिल्ली जिला द्वारा आयोजित कार्यक्रम आत्मा राम सनातन धर्म कालेज के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञानतोष कुमार झा  ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उद्‌घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. झा ने युवाओ को मागदर्शन देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आपको आपके आने वाले कल के लिए बहुत लाभकारी होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थी, जिसमे - कविता, लेखन, फोटोग्राफी, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, युवा संवाद और सांस्कृतिक कार्यक्रम था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय  विरेन्द्र काद्यान विधायक ने युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताते हुए उनमें देश प्रेम की भावना जागृत रहे, इस कार्यक्रमों में बड चढ़ कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर आत्माराम सनातन धर्म कालेज के छात्र, छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, पेंटिंग, कविता संगोष्ठी, वाद विवाद, फोटोग्राफी के कंपटीशन हुए जिनको सम्मानित कर प्रशंसा पत्र और नगद पुरस्कार दिए गए।

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के क्षेत्रिय निदेशक  एस एस जोशी व उप. निदेशक डा. अतुल कुमार पाण्डे ने भी युवाओं को संबोधित किया, वही  क्षेत्रिय निदेशक जोशी जी ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि "युवा हमारा भविष्य है और युवाओं मे वो शक्ति है जो वायु की तरह काम करके हमारे देश का विकास कर सकते हैं  "डा. अतुल पाण्डे, नेहरू युवा केन्द्र की लेखाकार श्रीमति जितेन्द्र कौर, परमानन्द , देवेंद्र संतोष , नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमति नीलू थडानी ने सभी के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया। श्रीमती रंजीता तिवारी ने मंच संचालन किया, लखविन्दर, बबिता, शिव, काजल, प्रियंका राहुल, आँशु, राजेश, संजू आदि ने अपना योगदान दिया।

Comments