गायक शंकर सहानी...

"छापर फाड़ कर देता है बजरंगी" ,गायक शंकर सहानी ने गया भजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। मां दुर्गा के नवरात्रों की पूर्व संध्या पर करोल बाग के 108फूटा हनुमान जी की मूर्ति वाले मंदिर में वीर बजरंगी पर बनाया भजन लॉन्च किया जिसे प्रशिद्द गायक शंकर सहानी ने अपनी आवाज से मधुर बना दिया। शंकर सहानी से बताया कि बड़ी खुशी मिली आज की मुझे वीर बजरंग बली जी के भजन गाने का मौका करोल बाग के चर्चित हनुमान जी के मंदिर में मिला,गाने के बोल भी, है,"छापर फाड़ कर देता है बजरंगी" जिसे मैंने ही लिखा, बनाया और कंपोज किया है। बजरंग बली जी का आशीर्वाद है जो आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूं, लाखो चाहने वालो का भी सहयोग मिलता है, उन्होंने बताया कि मंदिर के महंत श्री ओमप्रकाश गिरी जी का भी  आशीर्वाद मिला जिससे हम सफल हुए।

निर्देशन, संजीव बिसाईया ने,संगीत दिया है नरेश विक्कल ने,सहयोगी संजय मित्तल,चांदी वाले, राजीव इलवादी।यह भजन एस डबलू डी म्यूजिक कंपनी द्वारा प्रेजेंट किया गया।इसे सभी सूचना तकनीकी प्लेटफार्म पर सुना जा सकेगा । जल्दी ही वीडियो भी बनाया जायेगा।जिसका फिल्मांकन यही मंदिर के प्रांगण में होगा। इस मौके पर चांदी वाला संजय मित्तल ने बजरंगी की मूर्ति में दिखाएं गए राम सीता के दरबार को सोने का वर्क भी चढ़ाया। महंत कन्या गिरी जी,अंजू टिक्कू,स्माजसेविका,शीतल सिंह,निधि बक्शी,वर्षा कुशवाहा चौहान भी उपस्थित रही।

Comments