रक्तदान...

रक्तदान कर मनाया शिक्षक दिवस

कुलवंत कौर, संवाददाता 

पलवल। हथीन-शिक्षक दिवस के अवसर पर न्यू कालोनी हथीन और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के सयुक्त तत्वाधान में देशवाल निवास में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन समाजसेवी रुपेश देशवाल ,नीरज गर्ग, क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी राकेश देशवाल, क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल,  प्रवीण, आकाश, पवन देसवाल,  सोनू , तुषार, विशाल,रोबिन, पकंज,पदम, बबली ने किया।

राकेश देशवाल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो कि गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है।हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महिने में रक्तदान करना चाहिए। शिविर संयोजक रुपेश देशवाल, नीरज गर्ग और  विकास मित्तल ने बताया कि हमें विशेष दिनों जैसे जन्मदिन, सालगिरह आदि पर पौधारोपण और रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्त किसी फैक्टरी में नही बनता एक इंसान ही रक्तदान कर किसी दूसरे इंसान की जान बचा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 2 महिलाओ स्नेहलता और मंजु सहित 41 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया। शिविर में  क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ,रुद्र, विकल्प मित्तल, डा.नरेश डागर,  कमलेश,मनीषा, संजीव, पुजा, भुषण, मनोज, आदि ने विशेष सहयोग किया।

Comments