लॉच हुआ 100 पैसा...

लॉच हुआ 100 पैसा पेमेंट ऐप, हर प्रकार के पेंमेंट के लिए सुरक्षित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया के जमाने में डिजिटल पेमेंट भी जमकर किया जा रहा है। यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट बेहद आसानी से हो जाता है। एक वक्त था, जब आप सामान खरीदने के लिए कैश ले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब मोबाइल में गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनकी मदद से बड़े से बड़ा ट्रांजेक्शन भी चुटकियों में हो जाता है।

पेमेंट ऐप्स की भीड़ की वजह से ढेर सारे यूपीआई आईडी भी बन जाते हैं। दरअसल, जितने ऐप्स को इस्तेमाल करेंगे वो आपके अकाउंट की उतने ही यूपीआई आईडी बनाते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें इस्तेमाल करना भारी होने लगता है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए 100 पैसा पेमेंट ऐप लॉच हुआ है।

लॉच के अवसर पर कंपनी के फाउंडर धनन्जय कुमार पांडेय ने बताया कि हमारा यह ऐप हर प्रकार के पेंमेंट के लिए बहुत सुरक्षित है। 100 पैसा पेमेंट ऐप के फीचर दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में बैंकों की दक्षता बढ़ाने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। यह ऐप यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का विश्वास बनाने में मदद करेगी। 100 पैसा पेमेंट ऐप कई देश के कई शहरों में सफल होगा और सभी हितधारकों, विशेष रूप से बैंकों को कोर बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर वेग को कम करने में लाभान्वित करेगा।

Comments