नेहरू युवा केंद्र...

नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 

पब्लिक की शताब्दी 

नई दिल्ली। विश्व विख्यात हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर दिनांक 29 अगस्त 2022 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, नई दिल्ली में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा। देश के जनमानस को फिटनेस और खेलों से जोड़ने की दिशा में इस अवसर पर ग्राम स्तरीय युवा क्लबों के माध्यम से 50 एवं 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, खो खो, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, भारतीय पारंपरिक खेल, रोचक खेल जैसे नींबू दौड़ बोरा दौड़ आदि खेल भी आयोजित किए जाएंगे ।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रतिभागी टीमों के नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे। पूर्णतः  स्वैच्छिक आधार पर आयोजित इन कार्यक्रमों में जहां एक और बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई है वहीं स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, खेल संघों, सिविल सोसाइटी संगठनों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।

ज्ञात हो कि विगत वर्षों में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा फिटनेस और खेल को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जनसामान्य के औसत स्वास्थ्य को बढ़ाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, जन सामान्य विशेषकर युवाओं की सृजनात्मकता और उत्पादकता बढ़ाने से देश की आर्थिक सामाजिक प्रगति के प्रयासों को बल मिलेगा। संगठन द्वारा अपने सभी वालेंटियरों एवं संबध्द युवा क्लबों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपने स्तर पर अपने-अपने ग्रामों में खेल स्पर्धाओं का आयोजन कर इसे सफल बनाएं।

Comments