तिरंगा यात्रा...

यह देश हमारा है, तिरंगा हमको जान से भी प्यारा है, नारों के साथ निकली अंबेडकर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिण दिल्ली। देश आज धूम धाम से आजादी के 75वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, घर घर तिरंगा, तिरंगे के सम्मान में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए",टीम अंबेडकर फाइट फॉर पीयुपल" ने, डॉ. अंबेडकर नगर विधान सभा क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमे समस्त अंबेडकर नगर के हर वर्ग ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

समस्त समाज सद्भावना तिरंगा यात्रा,में किसी भी जाति विशेष, राजनीतिक,से हट कर सभी ने मिलजुल कर इसमें भाग लिया। यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई आपस में सब भाई- भाई के नारों से पूरा अंबेडकर नगर गूंज उठा। अंबेडकर नगर से सभी मार्केट एसोसिएशन, आर डबलू ए, समाज सेवकों, स्कूल के बच्चो, वेलफेयर एसोसिएशन, ने भी भाग लिया। रंजीत राजौरा ने बताया की "टीम अंबेडकर फाइट फॉर पीपुल्स" समय-समय पर कई जन सरोकार के कार्य करती रहती हैं, करोना काल में ज़रूरत मंद को भोजन से लेकर दवाइया भी वितरित की ,वही नशे के खिलाफ भी यात्रा निकाली, आज सभी अंबेडकर नगर निवासियो के सहयोग और देश प्रेम की भावना के साथ तिरंगा यात्रा निकाली और सफल रही।

साकेत बार एसोसिएशन के सदस्य सुरेंद्र कसाना, अजय मेहलवाल, गांधी जी की भूमिका में अधिवक्ता रमेश कुमार, अजीत वर्मा, अशोक महामना, राजकुमार गोठवाल, मनीष लाल, आशीष मैसी, राकेश गौतम, ओम प्रकाश, परवीन सोलंकी व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी का एक था नारा, हर घर तिरंगा हमारा, आवाज दो हम एक है, पूरी तिरंगा यात्रा देश भक्ति से ओतप्रोत थी।

Comments