देश के हर नागरिकों...

आजादी की विभीषिका का दंश देश के हर नागरिकों ने भुगता, आज भी लोगो के जेहन में पीढ़ा का दर्द है : रामबाबू शर्मा 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दिल्ली। देश की आजादी के हम 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उसके लिए हमारे शहीदों ने कितना बलिदान दिया, यह कोई भी भारतीय भूल नही सकता। कश्मीरी गेट जनरल पोस्ट ऑफिस में दिनाक 10 से 14अगस्त तक आजादी के दौरान पार्टिशन कि घटनाओं की दर्दनाक तस्वीरों की प्रदर्शनी का अवलोकन पूर्व निगम पार्षद विजय कुमार भगत उतरी दिल्ली, ने किया उन्होंने बताया कि जब अंग्रेजों से आजादी की घोषणा होने वाली थी, उसी दौरान पाकिस्तान को अलग देश बनाए जाने का फैसला भी देश के बड़े नेताओं ने लिया। उसी बटवारे  की हलचल के बाद ही मुसलमानों और अन्य भारतीयों को अपना अपना मुल्क चुनने का अधिकार दिया।

इस घोषणा के बाद पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बन गया, और देश में आपसी बैर भाव बड़ा, खुले आम मारकाट के साथ लूट पाट भी दोनों देशों की और से होने लगी। उसी विभीषिका के उन चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई, जो आज भी हमारे मन में दुखद घटना की तरह है, जिसको यहां प्रदर्शित किया गया है।

देश की आजादी के अमृत महोत्सव को सभी देशवासियों को बधाई देते हुए जर्नल पोस्ट मास्टर राम बाबू शर्मा ने बताया कि देश के हर नागरिकों ने उस दंश को झेला है। उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में लगी प्रदर्शनी में ट्रेनों पर किस तरह आवाजाही थी, उस दौरान के अखबारों में प्रकाशित खबरों को, पैदल चलकर हजारों लोगो के पलायन की, आपसी मारकाट जैसी अन्य घटनाओं को प्रदर्शनी में दिखाया गया है, शर्मा ने बताया कि मान्य प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया संदेश का भी चित्रण दुखद संदेश देता है। यह प्रदर्शनी में सभी को आमंत्रण है।

Comments