अखिल भारतीय स्वर्णकार...

सीपी सोनी बने अखिल भारतीय स्वर्णकार परिवार के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। सालासर धाम में स्वर्णकार समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमें भारत के कोने कोने से स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मूल उद्देश्य समाज को एकजुट करना एवं शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और राजनीतिक भागीदारी लेना। इस बैठक की अध्यक्षता स्वर्णकार समाज के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आर के वर्मा, श्री एलएन सोनी और श्री आर सी वर्मा मुख्य अध्यक्ष रहे। वहीं बैठक का संचालन श्री हंसराज जी कडेल ने किया एवं समाज के सभी बंधुओं का परिचय कराया और सभी बंधुओं ने मिलकर आव्हान किया कि स्वर्णकार समाज के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक नई संस्था गठित की जाए, जिसके द्वारा समाज के हितों की रक्षा की जाए और एक जुट होकर अपने हक के लिए लड़ा जाए ।

इस बैठक में स्वर्णकार समाज के सभी बंधुओं ने मिलकर नए अध्यक्ष की घोषणा की जिसमें श्री रविंद्र सोनी जी (लुधियाना वाले )को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया वहीं पर सतीश जी जोड़ा को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया एवं सीपी सोनी जी को राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश वर्मा हिसार वाले और श्री मुकेश वर्मा (रोहिणी वाले )को नियुक्त किया गया।

इस बैठक में फरीदाबाद से श्री सुरेश वर्मा जी, जयपुर से श्री रमेश कडेल जी,सोनीपत से श्री जितेंद्र जी, फतेहाबाद से श्री विनोद सोनी जी चुरू से श्री राहुल सोनी जी, सुजानगढ़ से श्री सुबोध जी आदि स्वर्णकार समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Comments