"माशूका दे काली बिंदिया शोणी लगदी" पंजाबी लोकगीत अलग अंदाज में सुनेंगे : अफरीन राहत
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। बिंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड का बहुप्रतीक्षित गाना काली बिंदी आज लान्च हो गया है,लॉन्च होते ही सोशल मीडिया में लाखो फालोवर ने पसंद किया। दिल्ली के निर्माण विहार एसएसए स्टूडियो नें अपने सैकड़ों चाहने वालो के बीच भव्य समारोह में नया पंजाबी गाना काली बिन्दी, को बियंग म्यूज़िकल रिकॉर्ड आफिशियल यू टयूब चैनल पर रिलीज़ किया गया, परदे पर गाने में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अफ्रीन राहत ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस मौके पर फाउंडर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आकाश कुमार भी मौजूद रहे। लॉन्चिंग में गाने की सह निर्माता नायशा खान विशेष रूप से मौजूद रही।
स्टूडियो में गाने को लॉन्च करने के मौके पर एक्टर अफरीन राहत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह उनका पहला गाना है जो बड़े रूप में प्रदर्शित हो रहा है,मेरे लिए बहुत खुशी का पल हैं,उन्होंने बताया कि, महिलाओं के लिए बिंदी लगाना सौंदर्य का प्रतीक है, गाने के बोल "माशूका को जचती काली बिंदी, उसके मुख को निखरती", बहुत ही प्यारा पंजाबी गाना है सभी को पसंद आयेगा।
फाउंडर डायरेक्टर आकाश कुमार ने बताया कि, बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड कई गाने बना चुका है,यह पंजाबी गाना लोक गीत की तरह है,जो पंजाब में बिंदी लगाना महिला अपने सौंदर्य पर चार चांद लगने जैसा समझती हैं,यह गाना किसी भी माहौल में सुना जा सकता है, ये एक मस्ती भरा गाना है। इस गाने की खासियत यह है कि गाने को सिर्फ एक ही दिन में शूट किया गया था। उन्होंने कहा कि आगे भी कई गाने अपकमिंग मोड में है। बहुत जल्द एक और गाना बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड लेके आ रहा है। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस गाने को पंजाबी सिंगर दीप मनी ने गाया है।वही, गाने के कोरियोग्राफ मुदस्सर खान है।
आपको बता दें कि काली बिंदी गाना बीइंग म्यूजिकल रिकॉर्ड के बैनर तले बना है। इसमें निर्माता आकाश कुमार और शशांक समयार है। गाने के सह निर्माता पीयूष समयार और नायशा खान है। गाने का निर्देशन मयंक फ्लैश ने दिया है। गाने को सिंगर रिची ने गाया है। गाने का म्यूजिक बी हैप्पी ने दिया है। गाने में मुख्य भूमिका अफ्रीन राहतऔर प्रीति बल ने निभाई है।
addComments
Post a Comment