नेशनल डॉक्टर कॉन्फ्रेंस...

दो दिवसीय नेशनल डॉक्टर कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे देश-विदेश से डॉक्टर : डा नवीन पारख

कुलवंत कौर, संवाददाता 
नई दिल्ली। डॉक्टर समाज में जीवन दायक महान कार्य करने के लिए ही जीवन लेते हैं, इसमें तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के डाक्टरों ने कोविड काल में बहुत काम किया यह कहना था राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारक का, उन्होंने बताया की हमारी संस्था में 8हजार डॉक्टर और प्रोफेशनल जुड़े है जो समय समय पर समाज के हर वर्गो के लिए जनसेवा करते हैं। उन्होंने आगामी दो दिवसीय सम्मेलन के विषय में पत्रकारों को संबोधित किया ।

इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री हिम्मत मंडोत, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम गौरव संपत मल नाहटा, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कांति जी श्यामसुखा, मंत्री अंकित श्यामसुखा एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमल जैन सेठिया उपस्थित थे। मंत्री अंकित श्यामसुखा ने डॉक्टर कॉन्फ्रेंस के आयोजन के बारे में बताया कि 13 एवं 14 अगस्त 2022 को दिल्ली स्थित अध्यात्मिक साधना केंद्र यह कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने ब्रोचर के द्वारा कॉन्फ्रेंस का नाम का उद्बोधन किया- यह कॉन्फ्रेंस *अभ्युदय ...द मेडिटेक* के नाम से जानी जाएगी।

 
डॉ कांति सामसुखा ने विस्तार से कांफ्रेंस में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कॉन्फ्रेंस से होने वाले फायदे डॉक्टर एवं आम जनता के लिए कितने कारगर साबित होंगे इस पर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया की इस मौके पर जिन्होंने अपने अपने विषय पर अद्भुत कार्य किए हैं उनको सम्मानित भी किया जायेगा वही, नई नई जानकारियां भी दी जायेंगी, जैसे केसे नए हस्पताल खोलने, आसान लोन मिलना, सरकार की योजनाओं को उजागर करना।

इस विषय पर श्रीमान संपत मल नाहटा, डा हिम्मत मंडोत ने भी अपने विचार रखे। कॉन्फ्रेंस के संयोजक कमल जी सेठिया ने कॉन्फ्रेंस में होने वाले कुछ प्रोग्राम के बारे विस्तार से अवगत करवाया, जो मुख्यत है, आम  जनता के लिए रखा गया है, वह है इमरजेंसी सिचुएशन में किस प्रकार से मरीज को सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। अगर किसी को हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर या फिर रोड एक्सीडेंट हो जाता है ,वही लाइव के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग के तहत भी देखा जा सकेगा।

Comments