एनडीएमसी...

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने भूमि एवं भवनों की टैक्स निर्धारण सूची 2022-23 निरीक्षण हेतु कराई उपलब्ध

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार

नई दिल्ली। आज सोमवार दिनांक 11 जुलाई कों नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने अपने क्षेत्र की सभी भूमि और भवनों की टैक्स निर्धारण सूची 2022-23  मालिक, पट्टेदार या कब्जेदारों के द्वारा निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराई है और इस सूची में यदि कोई आपत्तियां हो तो वह भी आमंत्रित की गई हैं। इस टैक्स मूल्यांकन सूची में शामिल एनडीएमसी क्षेत्र के किसी भी भूमि या भवन का मालिक, पट्टेदार या कब्जेदार होने का दावा करने वाला प्रत्येक व्यक्ति और ऐसे व्यक्ति का कोई भी अधिकृत एजेंट पालिका परिषद् के संपत्ति टैक्स विभाग के पालिका केंद्र स्थित कमरा नंबर 9006, 9वीं मंजिल, संसदमार्ग, नई दिल्ली में आकर सूची का निरीक्षण कर सकता है।  

एनडीएमसी मुख्यालय पालिका केंद्र का दौरा किए बिना एनडीएमसी की वेबसाइट  www.ndmc.gov.in पर मालिक को पहले से दी गयी आई.डी. (पीआईडी नंबर) और पासवर्ड (डी एंड सी नंबर) की सहायता से वे अपना विवरण भी देख सकते हैं। इस टैक्स निर्धारण सूची के विरुद्ध मालिक यदि अपनी कोई आपत्तियां करते है तो वह  08/08/2022 तक दर्ज करा सकते हैं। ऐसी प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर ही विधिवत विचार किया जाएगा। जबकि, 08/08/2022 के बाद प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। ये आपत्तियां एनडीएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रोफार्मा में सभी कार्य दिवसों में सुबह 10.00 बजे  से दोपहर 1 बजे के बीच, 9वीं मंजिल, पालिका केंद्र, नई दिल्ली में कमरा संख्या 9006 में या director.tax@ndmc.gov.in पर ई-मेल पर भी दर्ज़ की जा सकती हैं।  

पालिका परिषद् की इस टैक्स निर्धारण सूची पर वहां आपत्तियां आवश्यक नहीं है,  जहां एनडीएमसी अधिनियम की धारा 72 के तहत जारी लंबित नोटिसों पर या रिमांड बैक मामलों में या किसी भी निर्देश/आदेश द्वारा पारित किए गए निर्णय के परिणामस्वरूप दर योग्य मूल्य को पूर्वव्यापी प्रभाव से संशोधित किए जाने की संभावना है। किसी भी मामले में किसी भी सक्षम न्यायालय में ऐसे सभी मामलों में मूल्यांकन सूची केवल प्रोविजिनल है और कानूनी प्रावधानों के अनुसार अंतिम रूप देने के अधीन होगी । 



Comments