वित्तीय साक्षरता...

वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरक कहानियों की पुस्तक का अनावरण 


 बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। भारत सरकार के वित्तीय समावेशन के दृष्टिकोण के तहत दूरसंचार सेवा प्रदाता वी अपनी सीएसआर शाखा- वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन के माध्यम से ‘जादू गिन्नी का’ प्रोग्राम संचालित कर रहा है, लर्निंग लिंक्स फाउन्डेशन के साथ साझेदारी में संचालित इस प्रोग्राम को सीएससी का समर्थन प्राप्त है। वित्तीय साक्षरता पर आधारित प्रोग्राम ‘जादू गिन्नी का’ का संचालन देश के 19 राज्यों में 45 ज़िलों में किया जा रहा है। यह प्रोग्राम पहले से देश के 1 करोड़ से अधिक लोगों  पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर उन्हें वित्तीय साक्षरता कौशल के साथ सक्षम बना चुका है, जिनमें आधी से अधिक महिलाएं हैं।

इसी श्रृंखला में वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन और सीएससी द्वारा पेश की गई पुस्तक ‘ड्रीम्स एण्ड जर्नीज़’ में उन लाभार्थियों की प्रेरक कहानियों का संकलन पेश किया गया है, जिनके जीवन पर ‘जादू गिन्नी का’ प्रोग्राम की वजह से सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इस प्रोग्राम के तहत स्टोरीटैलिंग कंटेंट फोर्मेट, गेम्स, क्विज़ आदि के माध्यम से उन्हें निवेश, वित्तीय नियोजन एवं डिजिटल वित्तीय साक्षरता टूल्स के बारे में जानने का मौका मिला, जिससे उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है। 

पुस्तक का विमोचन आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान श्री पी. बालाजी, डायरेक्टर, वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ दिनेश कुमार त्यागी, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड; मिस नुरिया अंसारी, मैनेजिंग पार्टनर, लर्निंग लिंक्स फाउन्डेशन; डॉ अंजली प्रकाश, चेयरपर्सन, लर्निंग लिंक्स फाउन्डेशन और मिस दीक्षा चोपड़ा, सीनियर पार्टनर, लर्निंग लिंक्स फाउन्डेशन भी मौजूद थे। सीएससी ग्रामीण स्तर के उद्यमियों, जादू गिन्नी का के लाभार्थियों तथा प्रोजेक्ट टीम के सदस्यों ने भी लॉन्च समारोह में हिस्सा लिया, जिन्होंने देश में इस प्रोग्राम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री पी बालाजी, डायरेक्टर, वोडाफ़ोन आइडिया फाउन्डेशन ने कहा, ‘‘समाज में समावेशन को बढ़ावा देना तथा सरकार के वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम को समर्थन प्रदान करना हमारे ‘जादू गिन्नी का’ प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है। यह प्रोग्राम आधुनिक तकनीक से युक्त लर्निंग समाधानों के द्वारा लोगों को उनके रोज़मर्रा के जीवन में वित्तीय कौशल सिखाकर सक्षम बनाता है। यह पहल अब तक 19 राज्यों में 1 करोड़ से अधिक भारतीयों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर चुकी है, जिनमें से आधी महिलाएं हैं।

आज मुझे इस पुस्तक ‘ड्रीम्स एण्ड जर्नीज़’ का अनावरण करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो बदलावकर्ताओं के वास्तविक जीवन की कहानियों का संकलन है। ये कहानियां निश्चित रूप से अधिक से अधिक नागरिकों को वित्तीय साक्षरता कौशल को अपनाकर बेहतर भविष्य के  निर्माण तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने में सक्षम बनाएंगी। हम सीएससी एकेडमी तथा तथा लर्निंग लिंक्स फाउन्डेशन जैसे साझेदारों के सहयोग से बड़ी संख्या में समुदायों तक पहुंचने के प्रयास जारी रखेंगे।’’

Comments