क्रॉम्पटन...

क्रॉम्पटन ने “क्रॉम्पटन सिग्‍नेचर स्टूडियोज” के उद्घाटन के साथ दिल्‍ली में बिल्ट-इन किचन अप्लांयसेज लॉन्च किए

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्‍ली। क्रॉम्पटन ने दिल्‍ली में अपने नए बिल्ट-इन किचन एप्लायंसेज उत्‍पादों को लॉन्‍च किया। जिन शहरों में हमारे उत्‍पाद लॉन्च किए गए हैं, उनमें दिल्‍ली तीसरा शहर है। आगामी हफ्तों में यह उत्‍पाद देश के 10 टॉप मेट्रो में लॉन्च किए जाएंगे। क्रॉम्पटन ने 38 मॉडलों की व्‍यापक रेंज लॉन्च की है, जिसमें चिमनी, गैस हॉब्स, बिल्ट-इन-ओवन, बिल्ट इन माइक्रोवेव्स और डिशवॉशर्स शामिल है। ये उत्‍पाद उपभोक्ताओं की जरूरतों के संबंध में काफी शोध करने के बाद उनकी विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं। इससे उपभोक्ताओं के लिए किचन में काम करना ज्यादा आनंददायक और सुविधाजनक हो जाएगा।

क्रॉम्पटन की इनोवेशन और डिवेलपमेंट टीम ने कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिकल्स, एयर मैनेजमेंट, उपभोक्ताओं के अनुभव और यूजर इंटरफेस के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाया है। उपभोक्ताओं को सुविधाएं प्रदान करने और सभी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं। ये उत्‍पाद अभिनव हैं और बाजार में उपलब्‍ध मौजूदा उत्‍पादों से काफी अलग हैं, जिससे ये उपभोक्‍ताओं को काफी आकर्षक लगते हैं, कम शोर करने वाली और शक्तिशाली चिमनी एसी की ही तरह साइलेंट हैं। (ये 50 फीसदी तक कम आवाज करती हैं)। यह 2000 सीएमएच की उच्च तीव्रता से सक्‍शन प्रदान करते हैं।

क्रॉम्पटन की पहचान, खाना पकाने के समय ऑटोऑन और ऑटोक्लीन फीचर्स से युक्त चिमनी अपने आप ऑन हो जाती हैं।

•गैस हॉब्स उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने के लिहाज से फ्लेम फेलियर सेफ्टी डिवाइस से लैस हैं।

•आटोमेटिक डिशवॉशर्स बेहतरीन,

•बिल्ट इन ओवंस स्टीम प्लस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे आप भारतीय पकवानों के साथ अलग-अलग देशों में मशहूर विदेशी पकवान बना सकते हैं।

इस मौके पर शांतनु खोसला मैनेजिंग ने बताया कि, हम अपने उपभोक्ताओं को उत्‍पाद और ब्रांड का बेजोड़ अनुभव दिलाने के लिए क्रॉम्पटन सिग्नेचर स्टूडियोज की स्‍थापना कर रहे हैं। ये स्टोर उपभोक्ता की पसंद और प्राथमिकता को ध्यान में रखकर खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं। इसमें मनपसंद उत्‍पादों को चुनना काफी आसान हैआफ्टर सैल सर्विस हमारी प्रमुखता में है। इन स्टूडियोज का रखरखाव काफी अनुभवी सेल्स कंसलटेंट्स करते हैं। उन्होंने बताया कि आज हम तीन मल्टी ब्राड स्टोर खोल रहे हैं जिसमे,

1.मिलेयिनम यूटिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड- सी-150, पहली मंजिल, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1,

2.दीप एप्‍लायंसेज- प्‍लॉट नंबर 410, दुकान नंबर-2,

3.शिवा एंटरप्राइजेज - दुकान नंबर 21, पहली मंजिल, के बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, प्‍लॉट नंबर एलएस 1, सेक्‍टर अल्‍फा 2, मेन मार्केट-ग्रेटर नोएडा, में स्थित है,

नितेश माथुर, वाइस प्रेसिडेंट- न्‍यू बिजनेस, क्रॉम्‍प्‍टन ने कहा, “क्रॉम्पटन ने अपने ग्राहक वर्ग के साथ गहरी समझ विकसित की है और हम अलग-अलग उत्‍पाद श्रृंखलाओं के साथ उनसे जुड़ाव बनाएंगे। हमें चैनल से काफी बेहतर रेस्पॉन्स मिला है। कई प्रमुख किचन डीलर्स और अलग-अलग ब्रैंड्स के आउटलेट्स हमारे साथ जुड़ गए हैं। इसके अलावा, हम प्रीमियम एक्सक्लूसिव ब्रांड्स आउटलेट्स ‘क्रॉम्पटन सिग्नेचर स्टूडियोज’ की भी स्थापना कर रहे हैं।

मैं अपने सिग्नेचर स्टूडियो पार्टनर के साथ चैनल के अन्य पार्टनर्स के प्रति आभार जताना चाहता हूं और उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। अगले 3 सालों में हमारा इस सेग्मेंट के तीन दिग्गज खिलाड़ियों में से एक बनने का लक्ष्य है। नेतृत्व क्षमता हमारे डीएनए में है और हम अपने अलग-अलग मूल्‍य प्रस्‍तावों के साथ इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाने के लिए तत्‍पर हैं।”

Comments