क्रिकेट टूर्नामेंट...

5वां एसडी क्रिकेट टूर्नामेंट में ,पहला मैच एमआरवी ने 7 विकेट से जीता

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। नजफगढ़ के डीएन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे  पांचवे एसडी क्रिकेट सीरीज का पहला मैच एमआरवी क्रिकेट अकैडमी (द्वारका) बनाम एस डी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसे पहला मैच एमआरवी ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी एसडी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए वह मात्र 81रन 27 ओवर में खेलकर बनाए। जिसमें कुंवर साहनी ने 17 रन  25 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्का की मदद से बनाए वही आदित्य कुमार ने 15 रन , 21 गेंद पर 1 चौके की सहायता से और साथ ही यश ने 14 रन ,24 गेंद पर 2 चोके लगाकर बनाए लेकिन पूरी टीम कुछ खास नहीं कर पाई मात्र 81 रन पर ऑल आउट हुई ।

वही, दूसरी टीम एमआरवी  क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग शानदार रही। इसमें देवांश बिष्ट ने 4 ओवर , 2 बॉल पर 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए ,अंशु कौशिक ने 5 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए वही, मधुर फुलारा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट छटके ।दिव्यांश रावत और मनी रोहन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए । इस प्रकार एसडी क्रिकेट एकेडमी को बड़ा स्कोर करने से रोका एमआर वी क्रिकेट एकेडमी ने  मात्र  14 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर अपना लक्ष्य  82 रनों का पूरा किया,  जिसमें बैटिंग करने उतरे दिव्यांश नेगी ने 24 रन , 17 बॉल पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से, वही पंकज यादव ने 22 रन 29 बॉल पर 3 चोके लगाकर  बनाए, साथ ही दहिया दत्ता ने 17 रन  28 बॉल पर 2 चौके लगाकर बनाए।

पूरे मैच में एस डी क्रिकेट एकेडमी की बॉलिंग भी कुछ खास नहीं रही कम स्कोर में भी  एमआरबी क्रिकेट एकेडमी को रोक नहीं पाए और जिसमें बॉलिंग करते हुए मोनू खान ने 2 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया और 1  खिलाड़ी को रन आउट भी किया आदित्य कुमार ने 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया और पारिश ढिल्लोन ने आदित्य कुमार का साथ देते हुए अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया 4 ओवर में मात्र 13 रन दिए  कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को  संजय कुमार  और प्रमोद डोभाल एमआर वी अकेडमी के कोच तथा  एस डी क्लब के कोच सुरेश कुमार और जितेंद्र कुमार ने बच्चों को ट्रॉफी प्रदान की और उनका हौसला बढ़ाया इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे देवांश बिष्ट और फाइटर ऑफ द मैच रहे आदित्य कुमार व चॉइस ऑफ अवार्ड रहे मधुर फुलारा, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बने मोनू खान इस तरह तीन मैचौ की सीरीज में पहला मैच जीतकर एम आर वी 1 अंक लेकर शीर्ष पर है।  3 मैच की सीरीज  मे जो टीम दो मैच जीतेगी  वह ही इस सीरीज की  विजेता  होगी।

Comments