सरस गैलरी...

सरस गैलरी : उड़ीसा की कला और संस्कृति की झलक 21 मई से 5 जून तक

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली के कनाट प्लेस में बाबा  खड़क सिंह मार्ग पर सरस गैलरी में 21 मई से 5 जून तक उड़ीसा की कला संस्कृति की एक शानदार झलक देखने को मिलेगी । ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सरस गैलरी में उड़ीसा के पट चित्र, पेंटिंग, ग्रास उत्पाद , पीपली उत्पाद, गोल्डन ग्रास के उत्पाद, संभल पुरी साड़ियाँ ,इक्कत कुर्ता व प्राकृतिक खाद्य पदार्थ सहित उड़ीसा की कला व संस्कृति से जुड़े उत्पाद मिलेंगे। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बाक़ायदा उड़ीसा के चुनिंदा महिला स्वयं सहायता समूहों को निमंत्रित किया है जो 21 मई से 5 जून तक सरस गैलरी में अपनी कला का प्रदर्शन व बिक्री करेंगे। ये स्वयं सहायता समूह देश भर हस्तकला को लेकर अपनी पहचान बना चुके है ।

इस दौरान उड़ीसा से जुड़े तमाम सांस्कृतिक व सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है । आयोजकों ने बताया कि लंबे समय से सरस के उत्पादों के स्थाई इंपोरियम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ताकि सरस के ग्रामीण उत्पाद वर्ष भर दिल्लीवासियो को उपलब्ध हो । इसी के मद्देनज़र ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सरस गैलरी को स्थापित किया है । जिसमें अब अलग अलग राज्यों के ग्रामीण उत्पादों को उपलब्ध कराया जा रहा है । सरस मेलों की सीमित संख्या के कारण सरस के प्रशंसकों को ग्रामीण उत्पादों के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ता था । लेकिन अब सरस के ये उत्पाद वर्ष भर उपलब्ध रहेंगे ।

फ़िलहाल 21 मई से उड़ीसा की कला व संस्कृति का समागम सरस गैलरी में होने जा रहा है जहां ग्रामीण उत्पादों की झलक देखने को मिलेगी । सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

Comments