भाजपा...

भाजपा नेता विजय सांपला पुनः एससीएसटी आयोग के चेयरमैन बने

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने एक बार फिर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान केंद्रीय ससदीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद मनोज तिवारी ,पूर्व मंत्री सत्यनारायण जटिया, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। बता दें कि, 27 अप्रैल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा विजय सांपला को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। यह जिम्मेदारी सौंपते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें नियुक्त पत्र भी दिया ।

एक बार फिर से इस जिम्मेदारी को मिलने पर विजय सांपला ने राष्ट्रपति, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व जेपी नड्डा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनकी आशाओं पर खरा उतरूंगा और पहले से भी और बेहतर तरीके से काम करूंगा। उन्होंने पूछने पर बताया कि बढ़ते धर्म परिवर्तन के कारण एसीएसटी के गरीब लोग धर्म बदल कर दूसरे धर्म में चले जा रहे हैं फिर भी एसीएसटी के मिलने वाले लाभ ले रहे हैं, इसको लेकर एक बड़ा आंदोलन भी छत्तीसगढ़ में किया गया था। इस पर सांपला ने कहा कि ऐसा बड़े पैमाने पर आंदोलन और धर्म प्रवर्तन हो रहा हैं जोकि यह गंभीर विषय है। अनुसूचित और जनजाति आयोग मानता है कि केवल हिंदू पीड़ित वंचित वर्ग को ही लाभ मिलना चाहिए और जो अपनी जाति बदल लेते है उनको लाभ नहीं मिलना चाहिए इस पर विचार किया जायेगा।

सांपला ने बताया कि जल्दी ही कई राज्यों में होने वाली दलितों के प्रति अपराधो के लिए व्यापक कानूनों का पालन केसे हो इस पर आयोग गंभीर है।

Comments