राष्ट्रपति भवन...

राष्ट्रपति भवन लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट हर साल की तरह इस साल भी सफल रहा

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में हुए टी20 क्रिकेट लीग मैच हर साल की तरह इस साल भी हुआ सभी टीमें राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले कर्मचारियों की 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें टीमें इस प्रकार है सिख वॉरियरस, पीबीजी चार्जर, प्रेसिडेंट गार्डन टाइगर, हाउसहोल्ड रॉयल्स, सीपीडब्ल्यूडी राइजर, दिल्ली पुलिस, प्रेसिडेंट सेक्रे. अवेंजर्स, पीईसी किंग, पीएनजी सटाईकर, युवा प्रेसिडेंट सेक्रे.। बता दें की सभी टीमों को हराने के बाद 2 टीम फाइनल में पहुंची। फाइनल में मुकाबला हुआ पीबीजी. चार्जरस और सिख वॉरियरस के बीच सिख वॉरियरस ने टॉस जीतकर फील्डिंग लेने का निर्णय लिया पीबीजी चार्जर की बैटिंग इस प्रकार रही 163 रन बनाए 10 विकेट खोकर 19.5 ओवर में जिसमें हरदीप ने 49 रन बनाए 40 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्कों की बदौलत नवीन कुमार ने 37 रन बनाए 16 बॉल पर 3 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत सिख वॉरियरस की बॉलिंग में गुरु प्रताप सिंह ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट ली हरप्रीत सिंह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

सिख वॉरियरस की बैटिंग इस प्रकार रही वह यह मैच जीत नहीं पाए क्यूंकि मात्र 110 रन बनाकर 16.3 ओवर में ऑल आउट हुए जिसमें संदीप सिंह ने 34 रन बनाए 28 बॉल पर 2 चौके और 1 छक्के की बदौलत गुरु प्रताप सिंह 13 रन बनाए 6 बॉल पर 1 छक्का 1चोका लगाकर। पीबीजी चार्जर की बॉलिंग भी दमदार रही संदीप कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए और अनिल कुमार ने 3 ओवर में 17  रन देकर 3 विकेट लिए वैभव ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए और इस प्रकार यह मैच फाइनल मुकाबला पीबीजी चार्जर ने जीता 53 रन से और इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे संदीप कुमार जिन्होंने चार विकेट लिए और 15 बनाए । इस प्रकार यह फाइनल मैच मैं खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के अनुसार, जिसमें बेस्ट बैट्समैन रहे अरुण यादव और बेस्ट बॉलर रहे प्रदीप कुमार, बेस्ट विकेटकीपर रहे जीतू राय और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे हरदीप।

राष्ट्रपति भवन लीग  टूर्नामेंट मे  चीफ गेस्ट सुनील त्रिपाठी, ओएसडी  माननीय प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया रहे । यह टूर्नामेंट काफी सफल रहा ।सुनील त्रिपाठी जी ने सभी खिलाड़ियों और अम्पायरस व कमेटी मैम्बरस को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया और विजेता और उपविजेता़ टीम को क्रिकेट किट भी प्रदान की गई ।

Comments