न्यूरोसाइंटफिक...

न्यूरोसाइंटफिक परीक्षण से होकर गुजरा है : माइंड एंड मूड

कुलवंत कौर 

नई दिल्ली। प्रस्तुत है विश्व का पहला एसेंशियल ऑयल का मिश्रण, दिमाग के अलग-अलग हिस्सों पर इसके प्रभाव का पता लगाने के लिये यह न्यूरोसाइंटफिक परीक्षण से होकर गुजरा है प्रमुख सोशल सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड, ओरिफ्लेम ब्यूटी बाय स्वीडन के साथ सुंदरता की परिभाषा को बदल रहा है। यह ब्रांड सुंदरता की और व्यापक परिभाषा को मानता है, इसलिये यह सिर्फ अच्छा दिखने से परे है। ओरिफ्लेम के अनुसार, सुंदर होने का अर्थ है अच्छा दिखना और अच्छा महसूस करना, बाहर से भी और अंदर से भी। इसी सोच पर निर्मित, इस ब्रांड ने माइंड एंड मूड के साथ एसेंशियल ऑयल के बाजार में कदम रखा है।  

आज के समय में सेहत का मतलब सिर्फ शारीरिक तंदुरुस्ती नहीं, बल्कि भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य भी है। बड़े पैमाने पर अब लोग अपनी भावनात्‍मक सेहत का ध्यान रखने लगे हैं, खासकर पूरी दुनिया में महामारी के इस दौर में। चूंकि, हमारा व्यवहार, प्रतिक्रिया, निर्णय और मूड के पीछे भावनाएं ही सबसे बड़ी ताकत के रूप में काम करती हैं। इसलिये अपनी भावनानत्मक सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, ताकि आप सबसे बेहतर तरीके से काम कर पाएं, अपने रिश्तों में परिवार, दोस्तों और खुद के साथ बेहतर रह पाएं। ओरिफ्लेम के माइंड एंड मूड एसेंशियल ऑयल ब्लेंड्स 100% अपने आपको नए रूप में प्रस्तुत कर सकते है।ऑरिफ्लेम कई वर्षो से महलाओ की सुंदरता किस तरह बरकरार रहे इस पर काफी रिसर्च करता हे, यह कहना था कंपनी के प्रबंधक का ,।  उन्होंने बताया की हमारा मकसद है कि हर मौसम के हिसाब से महिलाये अपने आपको तरोताजा दिखाई दे, माइंड एंड मूड एशेंशियल ऑयल इस के लिए एक बेहतर विकल्प महिलाओं के लिए है।


Comments