बेरोजगार...

बेरोजगार युवा,युवतियों को रोजगार की सुविधा एवं ऋण उपलब्ध कराना मिशन : गीता ग्रोव

कुलवंत कौर 

नई दिल्ली। राज्य शहरी आजीविका मिशन दिल्ली के द्वारा आयोजित आजीविका मेले का उद्घाटन मुख्य अथिति, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर गीता ग्रोवर के द्वारा किया गया ,उन्होंने बताया की हमलोग रोजगार सृजन के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है इसी कड़ी में आज आजीविका मेला का आयोजन किया गया है, जिसमे निजी कंपनियों में रोजगार के अलावा स्वरोजगार हेतु बैंको से मात्र सात प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने हेतु स्टाल भी लगवाया गया है ।

दीनदयाल आंतोदय योजना, राज्य शहरी आजीविका मिशन दिल्ली द्वारा आयोजित आजीविका मेला 2022,जोकि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित राजकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय,पुष्प विहार सेक्टर ,1पुष्प विहार के प्रांगण में लगाया गया।

राज्य शहरी आजीविका मिशन लगातार आजीविका मेला का आयोजन राज्य के अलग अलग जिलों में करवाने हेतु प्रयासरत है । आजीविका मेले को सफल बनाने हेतु राज्य मिशन प्रबंधक शाहजेब यामिन ,राजीव कुमार ,नगर मिशन प्रबंधक सह नोडल ऑफिसर आजीविका मेला रुक्मिणी एवं राज्य शहरी आजीविका मिशन के सभी कर्मी मौजूद थे ।

आजीविका मेला में तीन सौ चौतीस लोगों ने अपना निबंधन कराया जिसमें तीन सौ छः लोगों ने रोजगार के लिए एवं अट्ठाइस लोगों ने स्वरोजगार हेतु ऋण के लिए जिसमे उनसठ लोगों का फाइनल सेलेक्सन किया गया एवं अनठाणवे लोगों को सेकंड राउंड के लिए चयन किया गया ।

Comments