सदर बाजार में ट्रैफिक समस्या को दूर करने का जारी है प्रयास : योगेंद्र खोखर, टीआई
राजकुमार
उत्तरी जिला। नार्थ जिला दिल्ली के सदर बाजार में कई जगहों पर यातायात बाधित होता नजर आ ही जाता है। बता दें की सदर बाजार मार्किट और उसके आस पास यातायात को सुचारू रखने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यहाँ ट्रैफिक जाम की स्थिति को कैसे दूर किया जा सकता है। इस समस्या पर 'पब्लिक की शताब्दी' हिंदी समाचार पत्र की टीम नें सदर बाजार ट्रैफिक इंस्पेक्टर योगेंद्र खोखर से मुलाक़ात की और जाम की स्थिति पर उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिस की ।
सदर बाजार टीआई श्री योगेंद्र खोखर नें जानकारी में बताया की सदर बाजार ट्रैफिक सर्कल में जहाँ अधिकांश जाम की स्थिति है वह है सदर बाजार जिसका मुख्य कारण है यहाँ की मार्किट। दिल्ली के उत्तरी ज़िले में स्थित क्षेत्र है सदर बाजार जो की यह थोक बिक्री का एक प्रसिद्ध बाज़ार है। सदर बाजार में सदर थाना चौक, बारा टूटी चौक, बाड़ा, पुराना बहादुर गढ़ रोड़, तेलीवाड़ा, आज़ाद मार्किट चौक, मिठाई पुल चौक, क़ुतुब रोड़, तांगा स्टैंड, ये सदर बाज़ार की मुख्य सड़कें हैं। यहाँ बहुत सारी छोटी - बड़ी मार्केट हैं साथ हीं यहां बहुत बड़ा पटरी बाज़ार भी है। यहां अधिकांश प्राइवेट और कमर्शियल वाहन आसपास के दुकानदार व यहाँ के क्षेत्रीय निवासियों के होते है और कुछ वाहन अन्य क्षेत्रों से आये खरीददारों के भी होते है।
आगे जानकारी में बताया की दिल्ली ट्रैफिक नियम अनुसार उनके द्वारा ट्रैफिक स्टाफ को निर्देश दिए गए है की ट्रैफिक उलंघन पर चालान भी किये जा रहे है और गाड़िया जमा भी की जा रही है। उन्होंने आगे बताया की स्टाफ को निर्देशित भी किया है की वो क्षेत्रीय निवासियों से तालमेल बनायें व ट्रैफिक नियम अनुसार लोगों को अपने अपने वाहनों को पार्किंग में या अन्य कहीं भी वाहनों को पार्क करें जिससे सदर बाजार में लगने वाले जाम पर काफी अंकुश लगाया जा सकता है।
टीआई श्री योगेंद्र खोखर नें आगे बताया की ट्रैफिक स्टाफ को आवश्यकता होने पर समय समय पर स्पेशल ड्राइव कर गाडीयों को क्रैन द्वारा हटवाना व ट्रैफिक नियम उलंघन पर चालान करने के सख्त निर्देशित किया है जिससे सदर बाजार क्षेत्र में यातायात प्रभावित ना हो। सदर बाजार के भीड़भाड़ वाले चौराहों की पहचान की जा रही है जहाँ अवैध अतिक्रमण के चलते जो ट्रैफिक जाम लगता है। जिन चौराहों पर अतिक्रमण की वजह से वाहनों की आवाजाही काफी प्रभावित होती है उन्हें चिन्हित कर सिविल एजेसियों से मदद ले कर क्षेत्र में ट्रैफिक जाम ना हो जिसके प्रयास जारी है ।
addComments
Post a Comment